Credit Cards

Airtel की सब्सिडियरी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के दावे में गड़बड़ी के चलते जुर्माना, जानिए डिटेल

जानकारी के अनुसार यह जुर्माना Airtel की सब्सिडियरी टेलीसोनिक नेटवर्क्स पर ‘वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान दावा किए गये इनपुट टैक्स क्रेडिट में कथित गड़बड़ी के लिए लगाया गया है। कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला। कंपनी पर 2,19,873 रुपये का जुर्माना लगाया गया है

अपडेटेड Mar 31, 2024 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
टेलीसोनिक नेटवर्क्स (Telesonic Networks) पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में कथित गड़बड़ी के चलते जुर्माना लगाया गया है।

Airtel Share Price : भारती एयरटेल ग्रुप की कंपनी टेलीसोनिक नेटवर्क्स (Telesonic Networks) पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने में कथित गड़बड़ी के चलते जुर्माना लगाया गया है। भारती एयरटेल ने आज 31 मार्च को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बेंगलुरु में कमर्शियल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर (ऑडिट) के ऑफिस ने कंपनी की एक सब्सिडियरी के खिलाफ सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक्ट के तहत आदेश पारित किया है। इसमें 2,19,873 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

टेलीसोनिक नेटवर्क्स पर जुर्माना

जानकारी के अनुसार यह जुर्माना कंपनी की सब्सिडियरी टेलीसोनिक नेटवर्क्स पर ‘वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान दावा किए गये इनपुट टैक्स क्रेडिट में कथित गड़बड़ी के लिए लगाया गया है। कंपनी को यह आदेश 30 मार्च को मिला। कंपनी ने कहा, ‘‘अधिकतम वित्तीय प्रभाव लगाये गये जुर्माने की सीमा तक है। कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और इसके लिए उचित कदम उठाएगी।’’


बीते गुरुवार को भारती एयरटेल के शेयर 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 1229.05 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,95,038 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,244.95 रुपये और 52-वीक लो 738.70 रुपये है।

बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 34 परसेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 62 परसेंट का मुनाफा हुआ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 31, 2024 8:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।