फिनटेक कंपनी पेटीएम से दो और सीनियर लेवल एग्जीक्यूटिव्स ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में UPI और यूजर ग्रोथ के लिए चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन पेमेंट्स के लिए CBO बिपिन कौल शामिल हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सोर्सेज से मिली है। मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में, पेटीएम ने कहा कि कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग चल रही है और ये बदलाव उसी का हिस्सा हैं।
कौल पिछले लगभग तीन वर्षों से पेटीएम (Paytm) के साथ हैं। वह ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स और खुदरा व्यापार का नेतृत्व करने वाली कोर टीम के सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने इससे पहले इंडसइंड बैंक, IDFC First Bank और ICICI Bank में लीडरशिप पोजिशंस पर काम किया है। सिंह का यह पेटीएम में दूसरा कार्यकाल था। Xiaomi में वित्तीय सेवा प्रमुख रह चुके सिंह 2021 में पेटीएम से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लेंडिंग के तौर पर जुड़े। जनवरी 2024 में वह UPI और यूजर ग्रोथ के CBO बने।
Paytm में चल रही क्या रिस्ट्रक्चरिंग
इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि पेटीएम के मैनेजमेंट में फेरबदल हुआ है। इसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि CEO नियुक्त किया गया है। वहीं वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का CEO बनाया गया है। Paytm Money और PSPL, दोनों ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी हैं। बयान में कहा गया कि राकेश सिंह को 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इससे पहले वह फिस्डम में स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस के सीईओ थे। वह ICICI सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी अहम पदों पर रह चुके हैं। वरुण श्रीधर, पहले पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे थे।
हाल ही में भावेश गुप्ता ने कहा बाय
हाल ही में Paytm के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने पद से इस्तीफा दिया था। उनका इस्तीफा 31 मई 2024 से प्रभावी होगा। गुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि वह सीईओ ऑफिस में एडवायजर के तौर पर कंपनी को अपना सपोर्ट देते रहेंगे।