Paytm में दो और इस्तीफे, अजय विक्रम सिंह और बिपिन कौल ने छोड़ा CBO का पद

बिपिन कौल पिछले लगभग तीन वर्षों से पेटीएम के साथ हैं। अजय विक्रम सिंह 2021 में पेटीएम से जुड़े थे। इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि Paytm के मैनेजमेंट में फेरबदल हुआ है। इसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का CEO नियुक्त किया गया है। वहीं वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का CEO बनाया गया है। वरुण श्रीधर, पहले पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे थे

अपडेटेड May 07, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
हाल ही में Paytm के COO और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने पद से इस्तीफा दिया था।

फिनटेक कंपनी पेटीएम से दो और सीनियर लेवल एग्जीक्यूटिव्स ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में UPI और यूजर ग्रोथ के लिए चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) अजय विक्रम सिंह और ऑफलाइन पेमेंट्स के​ लिए CBO बिपिन कौल शामिल हैं। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सोर्सेज से मिली है। मनीकंट्रोल को दिए एक बयान में, पेटीएम ने कहा कि कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग चल रही है और ये बदलाव उसी का हिस्सा हैं।

कौल पिछले लगभग तीन वर्षों से पेटीएम (Paytm) के साथ हैं। वह ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट्स और खुदरा व्यापार का नेतृत्व करने वाली कोर टीम के सदस्यों में से एक हैं। उन्होंने इससे पहले इंडसइंड बैंक, IDFC First Bank और ICICI Bank में लीडरशिप पोजिशंस पर काम किया है। सिंह का यह पेटीएम में दूसरा कार्यकाल था। Xiaomi में वित्तीय सेवा प्रमुख रह चुके सिंह 2021 में पेटीएम से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लेंडिंग के तौर पर जुड़े। जनवरी 2024 में वह UPI और यूजर ग्रोथ के CBO बने।

Paytm में चल रही क्या रिस्ट्रक्चरिंग


इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि पेटीएम के मैनेजमेंट में फेरबदल हुआ है। इसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि CEO नियुक्त किया गया है। वहीं वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (PSPL) का CEO बनाया गया है। Paytm Money और PSPL, दोनों ही पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी हैं। बयान में कहा गया कि राकेश सिंह को 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है और इससे पहले वह फिस्डम में स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस के सीईओ थे। वह ICICI सिक्योरिटीज और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी अहम पदों पर रह चुके हैं। वरुण श्रीधर, पहले पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे थे।

हाल ही में भावेश गुप्ता ने कहा बाय

हाल ही में Paytm के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने पद से इस्तीफा दिया था। उनका इस्तीफा 31 मई 2024 से प्रभावी होगा। गुप्ता ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि वह सीईओ ऑफिस में एडवायजर के तौर पर कंपनी को अपना सपोर्ट देते रहेंगे।

Paytm के शेयरों में 5% का लोअर सर्किट, लगातार नौवें दिन लाल निशान पर स्टॉक

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #PayTm

First Published: May 07, 2024 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।