Ajio ने लॉन्च किया नया ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Ajiogram, 100 फैशन स्टार्टअप्स को मजबूत बनाना लक्ष्य

अजियोग्राम (Ajiogram), एक कंटेंट आधारित इंटरैक्टिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा, जिसका फोकस डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट पर होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए AJIO, भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कुछ नया करने की सोच रखने वाले उद्यमियों की मदद करने की उम्मीद करता है जो अपनी क्रिएटिविटी और नजरिए से पुरानी लीक को तोड़ रहे हैं

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
Ajiogram प्लेटफॉर्म को AJIO ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अजियो (Ajio) ने गुरुवार 2 नवंबर को अजियोग्राम (Ajiogram) नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह एक कंटेंट आधारित इंटरैक्टिव ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म होगा, जिसका फोकस डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) सेगमेंट पर होगा। इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए AJIO, भारतीय फैशन इंडस्ट्री में कुछ नया करने की सोच रखने वाले उद्यमियों की मदद करने की उम्मीद करता है जो अपनी क्रिएटिविटी और नजरिए से पुरानी लीक को तोड़ रहे हैं।

Ajiogram प्लेटफॉर्म को AJIO ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। अगले साल तक 200 से अधिक एक्सक्लूसिव देसी D2C फैशन ब्रांड्स को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जो ग्राहकों को स्ट्रीटवियर से लेकर फास्ट, कारीगर, मिनिमिलिस्टिक, क्वाइट लग्जरी, टिकाऊ फैशन के विकल्पों की एक पूरी सीरीज ऑफर करेंगे।

AJIO के सीईओ विनीत नायर ने इस मौके पर कहा, "ग्राहकों की उभरती हुई नई पीढ़ी की चाहत एक ब्रांड के प्रोडक्ट से कहीं अधिक की है और वे एक नजरिए और उद्देश्य वाले ब्रांड की तलाश करते हैं।" विनीत नायर ने कहा कि हाल के साल में देश के D2C सेगमेंट में एक तरह की क्रांति आई है, जिसने इनोवोटिव और फैशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई ब्रांडों को जन्म दिया है।


यह भी पढ़ें- Deepak Fertilisers के शेयर 8% लुढ़के, Q2 में कमजोर नतीजों का असर

विनीत नायर ने कहा, “पिछले कुछ सालों में आए D2C क्रांति ने कई ऐसे ब्रांड तैयार किए हैं, जिन्होंने इनोवेटिव फैशन में महारत हासिल की है। AJIOGRAM इन ब्रांडों को एक छतरी के नीचे लाएगा, उन्हें बढ़ने में मदद करेगा और उनकी ग्रोथ को तेज करेगा। AJIO की खरीदीरी अनुभव का भी उन्हें लाभ मिलेगा। इस पहल के साथ, हमारा लक्ष्य भारत के अगले 100 उभरते फैशन स्टार्टअप को मजबूत बनाना है।

AJIOGRAM पर जिन ब्रांड्स को एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किया जाएगा, उनमें अर्बन मंकी, सुपरवेक, क्विर्कस्मिथ, KRÁ लाइफ, क्रिएचर्स ऑफ हैबिट, सेसिल, ट्रूसर, फैंसीपैंट्स, मिडनाइट एंजल्स बाय पीसी, मॉन्क्स ऑफ मेथड और क्राफ्ट्स एंड ग्लोरी आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 02, 2023 7:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।