Apple, IBM, Disney, लायंसगेट (Lionsgate) और वार्नर ब्रदर्स (Warner Bros) सहित बड़ी टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनियों ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर अपने विज्ञापन रोकने का फैसला किया है। दरअसल, X के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यहूदी विरोधी पोस्ट (Elon Musk's Antisemitic Post) का समर्थन किया है। इस कदम के चलते उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, एलॉन मस्क ने एक पोस्ट पर अपनी सहमति जताई है जिसमें कहा गया है कि यहूदी लोग गोरे लोगों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देते हैं। इस पोस्ट का समर्थन करते हुए मस्क ने रिप्लाई किया, "आपने बिल्कुल सच कहा है।" मस्क के इस रिप्लाई के चलते ही अब कई कंपनियों ने प्लेटफॉर्म X पर विज्ञापन रोकने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, व्हाइट हाउस ने भी एलन मस्क को चेतावनी दी है। व्हाइट हाउस ने मस्क के जवाब को "अस्वीकार्य" बताया और कहा कि उनका जवाब यहूदी समुदायों को खतरे में डालता है।
फाइनेंशियल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार एपल एक्स पर एक प्रमुख एडवर्टाइजर है। यह नवंबर 2022 तक हर साल 10 करोड़ डॉलर खर्च कर रहा है। हालांकि, मनीकंट्रोल इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सका। विवाद के बाद फिल्म स्टूडियो लायंसगेट, वार्नर ब्रदर्स और कॉमकास्ट/NBCUniversal ने एक्स पर विज्ञापन रोकने की घोषणा की।
इसके अलावा द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि Disney ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विज्ञापन रोकने का निर्णय लिया है। मोशन पिक्चर प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, "एलॉन मस्क के हालिया यहूदी विरोधी ट्वीट्स के कारण लायंसगेट ने एक्स पर विज्ञापन रोक दिया है।"