Apple Layoffs: एपल में फिर छंटनी, इस बार सेल्स टीम में दर्जनों रोल खत्म

Apple Layoffs: कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Apple की सेल्स टीम्स में लगभग 20 रोल खत्म किए गए थे। ताजा जॉब कट के तहत लंबे समय से मैनेजर रहे लोग और कुछ मामलों में, ऐसे कर्मचारी शामिल हैं जो Apple के साथ 20 या 30 साल से थे

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, उनके पास Apple में दूसरी पोजीशन लेने के लिए 20 जनवरी 2026 तक का समय है।

Apple Inc. ने छंटनी के एक और राउंड के तहत दर्जनों सेल्स रोल खत्म कर दिए हैं। बिजनेस, स्कूल और सरकारों को प्रोडक्ट मुहैया कराने के तरीके को आसान बनाने के लिए ऐसा किया गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया है कि मैनेजमेंट ने पिछले कुछ हफ्तों में प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी थी। यह कटौती पूरे सेल्स ऑर्गेनाइजेशन में हुई है।

जिन नौकरियों पर असर पड़ा है, उनमें बड़े बिजनेस, स्कूल और सरकारी एजेंसियों में काम करने वाले अकाउंट मैनेजर शामिल हैं। साथ ही वे स्टाफ भी हैं, जो बड़े कस्टमर्स के लिए इंस्टीट्यूशनल मीटिंग और प्रोडक्ट डेमोंस्ट्रेशन के लिए Apple के ब्रीफिंग सेंटर चलाते हैं। कुछ हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में Apple की सेल्स टीम्स में लगभग 20 रोल खत्म किए गए थे।

दूसरी पोजीशन लेने के लिए 20 जनवरी 2026 तक का समय


ताजा राउंड में जिन कर्मचारियों की नौकरी गई है, उनके पास कंपनी में दूसरी पोजीशन लेने के लिए 20 जनवरी 2026 तक का समय है। नहीं तो उन्हें सेवरेंस पैकेज देकर नौकरी से निकाल दिया जाएगा। Apple अपनी जॉब्स वेबसाइट पर सेल्स रोल का विज्ञापन कर रही है। निकाले गए कर्मचारियों से कहा है कि वे उनके लिए अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने एक बयान में कहा है, "और ज्यादा कस्टमर्स से जुड़ने के लिए, हम अपनी सेल्स टीम में कुछ बदलाव कर रहे हैं जो कुछ रोल पर असर डालेंगे। हम हायरिंग जारी रखे हुए हैं और वे कर्मचारी नए रोल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।"

छंटनी का बड़ा टारगेट एक सरकारी सेल्स टीम

Apple में ताजा जॉब कट के तहत लंबे समय से मैनेजर रहे लोग और कुछ मामलों में, ऐसे कर्मचारी शामिल हैं जो Apple के साथ 20 या 30 साल से थे। छंटनी का एक बड़ा टारगेट एक सरकारी सेल्स टीम है, जो US डिफेंस डिपार्टमेंट और जस्टिस डिपार्टमेंट जैसी एजेंसियों के साथ काम करती है। Apple का सेल्स ग्रुप सीधे चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टिम कुक को रिपोर्ट करता है और इसे वाइस प्रेसिडेंट माइक फेंगर देखते हैं।

कंपनी अंदर ही अंदर, छंटनी को अपनी सेल्स वर्कफोर्स को बेहतर बनाने और ओवरलैपिंग जिम्मेदारियों को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देख रही है। लेकिन कुछ प्रभावित कर्मचारियों ने कहा कि यह कदम ज्यादा सेल्स को थर्ड-पार्टी रीसेलर्स को देने की कोशिश के तहत उठाया गया। कुछ ऑर्गेनाइज़ेशन उन इनडायरेक्ट सेलर्स के साथ काम करना पसंद करते हैं, और इस बदलाव से Apple को सैलरी जैसे इंटरनल खर्च कम करने में मदद मिलती है।

HP में जा सकती हैं 6000 तक नौकरियां, क्या भारत में भी होगा असर?

Apple दिसंबर तिमाही में लगभग 140 अरब डॉलर की सेल्स की राह पर है। यह उसका पिछला रिकॉर्ड तोड़ देगी। कंपनी अगले साल की शुरुआत में एक नया लो-एंड लैपटॉप लाने की भी प्लानिंग कर रही है। इससे उसे नए बिजनेस और एजुकेशनल कस्टमर्स तक पहुंचने का मौका मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।