Apple का दिल्ली स्टोर मुंबई आउटलेट से है काफी छोटा, लेकिन किराया है 40 लाख रुपए महीना

ये स्टोर मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर है। इसका लीज डीड, सेलेक्ट इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच 10 साल के लिए 18 जुलाई, 2022 को साइन किया गया था। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि Apple के पास और पांच साल के लिए लीज को रिन्यू करने का ऑप्शन है, लेकिन उसे कम से कम छह महीने का नोटिस देना होगा

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
Apple का दिल्ली स्टोर मुंबई आउटलेट से है काफी छोटा

दिल्ली में अपने दूसरे रिटेल स्टोर (Retail Store) के लिए Apple हर महीने लगभग 40 लाख रुपए का किराया देगी। Moneycontrol को लीज एग्रीमेंट के दस्तावेजों से ये जानकारी मिली है। दिल्ली स्टोर का कारपेट एरिया 8,417.38 वर्ग फुट है और दक्षिण दिल्ली में सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में है। इसके अलावा अगले हफ्ते मुंबई में पहला आउटलेट खोलने के तुरंत बाद, कंपनी अपने दिल्ली वाले स्टोर के दरवाजे जनता के लिए खोलने वाली है।

ये स्टोर मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर है। इसका लीज डीड, सेलेक्ट इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच 10 साल के लिए 18 जुलाई, 2022 को साइन किया गया था। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि Apple के पास और पांच साल के लिए लीज को रिन्यू करने का ऑप्शन है, लेकिन उसे कम से कम छह महीने का नोटिस देना होगा।

मुंबई की तुलना में दिल्ली का स्टोर फीका है। मुंबई वाला स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के कमर्शियल सेंटर में एक मॉल में तीसरी मंजिल पर 20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।


हलचल भरे मॉल में, दिल्ली का स्टोर अपनी लोकेशन को लेकर थोड़ा पिछड़ा है। लेकिन Apple मुंबई में 20,000 स्क्वार फुट के लिए लगभग 42 लाख रुपए का भुगतान कर रही है। दूसरे शब्दों में, इस डील के अनुसार, दिल्ली का रिटेल स्टोर भारत की वित्तीय राजधानी की तुलना में ज्यादा महंगा है।

हर तीन साल में Apple का किराया 15 फीसदी बढ़ाया जाएगा। दस्तावेजों में दिखाया गया है कि Apple ने 1.19 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी अमाउंट भरा है, जो तीन महीने के किराए के बराबर है।

Maruti Suzuki ने Ertiga और Ignis के भी बढ़ाए दाम, चेक करें अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतें

ऐप्पल को एप्लीकेबल टैक्स समेत कॉमन एरिया मेंटेनेंस चार्ज और 85 रुपए प्रति वर्ग फुट के मॉल मैनेजमेंट चार्ज का भुगतान करना पड़ता है। प्रतिक्रिया के लिए Apple को एक ईमेल भेजा गया है।

BKC में Apple के मुंबई स्टोर को Apple BKC कहा जाता है और ये 18 अप्रैल को खुलेगा। मुंबई स्टोर शहर में प्रतिष्ठित 'काली पीली' टैक्सियों के अंदर की आर्ट बनाई गई है।

Apple BKC क्रिएटिव में कई Apple प्रोडक्ट और सर्विस के साथ decals इंटरप्रेटेशन भी शामिल होगी, जो कंज्यूमर के लिए उपलब्ध होगी।

Apple के CEO टिम कुक के दो फ्लैगशिप स्टोर खोलने के लिए भारत आने की उम्मीद है।

Apple ने 2020 में भारत में अपना ऑनलाइन रिटेल स्टोर लॉन्च किया। COVID-19 महामारी के कारण देश में एक ऑफलाइन रिटेल स्टोर शुरू करने की इसकी 2021 की योजना में देरी हुई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 12, 2023 6:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।