Apple ने 7 सितंबर को कंपनी के Far Out इवेंट में अपने लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया। iPhone 14 लॉन्च के साथ पुराने कई iPhone काफी सस्ते हो गए हैं। भारत में Apple iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। इसी कीमत पर iPhone 13 को पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब iPhone 14 लॉन्च होने के बाद Apple ने भारत में iPhone 12 और iPhone 13 की कीमतों में भारी कटौती की है।
इसके साथ ही कंपनी ने iPhone 11 को बंद कर दिया है। दिग्गज अमेरिकी कंपनी Apple अब केवल iPhone 14, iPhone 14 Plus, 14 Pro, 14 Pro Max, iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 12 और iPhone SE (2022) को बेचेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पुराने सभी मॉडल्स को अब बंद कर दिया जाएगा।
iPhone 12 और iPhone 13 की कीमतों में गिरावट
iPhone 14 के लॉन्च के साथ कंपनी के पिछले iPhone 13 और iPhone 12 की कीमतों में भारी कटौती की गई है। Apple iPhone 13 भारत में 10,000 रुपये सस्ता हो गया है। इसके साथ ही iPhone 12 की कीमतों में 20,000 भारी कटौती हुई है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 की अब भारत में 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले बेस मॉडल की कीमत 69,900 रुपये हो गई है।
आप अगले हफ्ते Flipkart और Amazon festive sales के दौरान iPhone 13 को 10,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। IPhone 13 की पहले कीमत 79,900 रुपये थी। यूजर्स एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेड-इन ऑप्शन (trade-in option) का उपयोग करके कीमत को और कम कर सकते हैं।
Apple की वेबसाइट के मुताबिक, खरीदार अपने पुराने iPhones को बदलकर 58,730 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। वहीं, फ्लिपकार्ट 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। इसके अलावा iPhone 12 की कीमत अब घटकर 59,990 रुपये हो गई है।
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत पहले 79,900 रुपये थी। इस हिसास आईफोन 12 की कीमतों में 20,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। iPhone 12 Amazon पर काफी कम कीमत में उपलब्ध है। आप आने वाली Flipkart और Amazon सेल के दौरान iPhone 12 और सस्ते में खरीद सकते हैं।
Amazon पर इसे 52,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही इस पर एक्सचेंज ऑफर भी पाया जा सकता है। Apple ने iPhone 14 के रिलीज के बाद से iPhone 12 Mini और iPhone 13 Mini को भी बंद कर दिया है। इसके अलावा iPhone 11 को भी अपने आधिकारिक स्टोर पर बेचना बंद कर दिया है।