Credit Cards

Fiscal Deficit: सरकार का वित्तीय घाटा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में बढ़कर ₹9.93 लाख करोड़ पहुंचा, कुल लक्ष्य का 59.8%

Fiscal Deficit: भारत सरकार का फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2022) में बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इस वित्त वर्ष के कुल लक्ष्य का करीब 59.8 फीसदी है। सरकार ने मंगलवार 31 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के 6.4% पर रखने का लक्ष्य रखा है

Fiscal Deficit: भारत सरकार का फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर 2022) में बढ़कर 9.93 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह इस वित्त वर्ष के कुल लक्ष्य का करीब 59.8 फीसदी है। सरकार ने मंगलवार 31 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में वित्तीय घाटा कुल लक्ष्य का 50.4 फीसदी रहा था।

सरकार ने बताया कि अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान उसे टैक्स कलेक्शन से 21.7 लाख करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह वित्त वर्ष 2023 के कुल बजटीय अनुमान का 80.3 फीसदी है। पिछले साल इसी अवधि में रहे सरकार का टैक्स से 19.2 लाख करोड़ की आय हुई थी।

वहीं दूसरी तरफ सरकार का पूंजीगत खर्च (Captial Expenditure) वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में 4.9 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में रहे 3.9 लाख करोड़ के आंकड़े से अधिक है।

केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट को 16.61 लाख करोड़ रुपये पर रखने का लक्ष्य रखा है, जो देश की कुल जीडीपी का 6.4 फीसदी है।


यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, निवेशकों को एक दिन में 20 खरब रुपये का फायदा

ये आंकड़े बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 1 फरवरी को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस दौरान वह आगामी वित्त वर्ष के लिए फिस्कल डेफिसिट के लिए नए लक्ष्य का भी ऐलान करेंगी।

फिस्कल डेफिसिट क्या है?

आसान शब्दों में कहा जाए तो फिस्कल डेफिसिट का मतलब सरकार की आय (Revenue) और खर्च के बीच का अंतर है। जब सरकार का खर्च उसकी आय के तुलना में अधिक होता है तो इसे फिस्कल डेफिसिट यानी वित्तीय घाटा कहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।