Credit Cards

देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे विमान ईंधन के दाम, डेढ़ महीने में चौथी बार बढ़ी ATF की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का दाम बढ़ने से बुधवार को हवाई जहाजों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन (ATF) की कीमतों में 5.2 फीसदी की तेजी आई

अपडेटेड Feb 16, 2022 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
जेट फ्यूल (ATF) की कीमतें बुधवार को 5.2% बढ़ गईं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल का दाम बढ़ने से बुधवार को हवाई जहाजों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन (ATF) की कीमतों में 5.2 फीसदी की तेजी आई, जिसके चलते भारत में विमान ईंधन (ATF) के कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दो महीने से भी कम समय में जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है। हालांकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 103वें दिन स्थिर बनी रहीं।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, और पंजाब सहित 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 5.2 फीसदी या 4,481.63 रुपये बढ़कर 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।


यह भी पढ़ें- Zomato, Paytm, Nykaa के शेयरों ने छुआ अपना सबसे निचला स्तर, इनमें पैसा लगाने वाले निवेशक अब क्या करें?

यह ATF का अब तक का सबसे ऊंता स्तर है। ATF की यह कीमत अगस्त 2008 के 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव से ऊपर है, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल की कीमत 147 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल को छू गई थीं। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव मंगलवार को 93.87 डॉलर प्रति बैरल पर था।

ATF की कीमतें बढ़ने से उन एयरलाइन कंपनियों की वित्तीय सेहत पर और दबाव बढ़ेगा, जो कोरोना महामारी के दौरान कामकाज ठप होने के बाद से अभी तक अपना ऑपरेशंस पूर्व स्तर की भांति नहीं शुरू कर पाई हैं।

बुधवार की कीमतों में बढ़ोतरी इस साल की चौथी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जनवरी को कीमतें 2.75 फीसदी या 2,039.63 रुपये बढ़कर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर हुई थीं। फिर 16 जनवरी को कीमतें 3,232.87 रुपये (4.25%) बढ़कर 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं। 1 फरवरी को एक बार फिर इनमें 8.5 फीसदी या 6,743.25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 86,038.16 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।