Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने इंडस्ट्री के विकास में कम ईवी सब्सिडी को लेकिर चिंता जताई है। CNBC-TV18 के साथ एक इंटरव्यू में मेहता ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी में हालिया कटौती ने कंपनियों को कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर किया है। उनका मानना है कि इससे इंडस्ट्री की ग्रोथ में कमजोरी आ सकती है। उन्होंने कहा कि इस झटके से EV सेक्टर की संभावित ग्रोथ में देरी हो सकती है।
मेहता एथर रिट्ज़ा स्कूटर के लॉन्च के मौके पर CNBC-TV18 से बात कर रहे थे। कंपनी ने 1.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर एक फैमिली स्कूटर लॉन्च किया है। एथर को उम्मीद है कि रिट्ज़ा फैमिली स्कूटर एथर 450 सीरीज़ से भी बड़ा ब्रांड बन जाएगा।
'सब्सिडी में कटौती से बढ़ानी पड़ी कीमत'
मेहता ने कुल बिक्री बढ़ाने में इस सेगमेंट की अहमियत पर बात करते हुए कहा, "फैमिली स्कूटर मार्केट ईवी बिक्री का एक अहम हिस्सा है, जिसमें 85% डिमांड फैमिली-ओरिएंटेड मॉडलों की है।"
कंज्यूमर प्राइसिंग पर प्रभाव की ओर बात करते हुए मेहता ने कहा, "सब्सिडी में कटौती ने कंपनियों के लिए प्राइसिंग को बेहद चैलेंजिंग बना दिया है। नतीजतन, हमें इस साल कीमतें ₹5000 तक बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।" उन्होंने कहा, "सब्सिडी में कटौती से न केवल प्राइसिंग पर असर पड़ रहा है, बल्कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर में घाटा भी बढ़ रहा है।" मेहता ने आगे कहा, "सब्सिडी में कटौती से विकास में देरी हो सकती है, लेकिन जरूरी नहीं कि इससे बाजार में गिरावट आए। हालांकि, लगातार विकास के लिए पॉलिसी सपोर्ट और रणनीतिक हस्तक्षेप की जरूरत होगी।"
इन चुनौतियों के बावजूद मेहता ने एथर एनर्जी की उत्पादन क्षमताओं पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "हम अपनी प्रोडक्शन लाइन की फ्लेक्सिबिलिटी की बदौलत मांग में उतार-चढ़ाव का तुरंत जवाब दे सकते हैं। इसके अलावा हमारे पास 2024 की संपूर्ण मांग को पूरा करने की पर्याप्त क्षमता है।"