Credit Cards

ऑटो सेक्टर अगले 5-6 सालों में देश के कम से कम 1 करोड़ युवाओं को देगा रोजगार: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑटो सेक्टर से जुड़े फिलहाल 40 फीसदी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट भारत में किए जाते हैं और आगे चलकर भारत के इस सेक्टर में दुनिया का केंद्र बनने की उम्मीद है।

अपडेटेड Jul 19, 2022 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की योजना 2024 तक 18,000 युवाओं को ऑटोमोटिव स्किल्स में ट्रेनिंग देने की है

ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector) अगले 5-6 सालों में युवाओं के लिए देश में कम से कम एक करोड़ रोजगार पैदा करेगा। केंद्रीय स्किल एंड डिवेलपमेंट मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने मंगलवार को ये बातें कहीं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) और ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) के बीच हुए एक समझौता (MoU) पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि इस सेक्टर से जुड़े 40 फीसदी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट भारत में किए जाते हैं और जैसे-जैसे ऑटोमोबाइल में इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भारत के इस सेक्टर में दुनिया का केंद्र बनने की उम्मीद है।

चंद्रशेखर ने कहा, "अगले 5-6 सालों के दौरान देश के ऑटो सेक्टर में कई बड़े मौके देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि हम अगले इन 5-6 सालों के दौरान युवाओं के लिए कम से कम 1 करोड़ रोजगार पैदा करेंगे। हमारी मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमी के लिए यह बहुत तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है।"


यह भी पढ़ें- Britain New PM: ऋषि सुनक ने चौथे राउंड की भी वोटिंग जीती, PM बनने की रेस में एक कदम और आगे

चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि सभी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों (चाहे वो मोबाइल फोन बनाती हों या लैपटॉप) के लिए नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के साथ पार्टनरशिप करना और भारत को दुनिया के लिए स्किल्ड कर्मचारियों का हब बनाने की प्रधानमंत्री की इच्छा को पूरा करने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देना काफी अहम है।

MoU के तहत, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की योजना 2024 तक 18,000 युवाओं को ऑटोमोटिव स्किल्स में ट्रेनिंग देने की है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड और एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट अफेयर एंड गवर्नेंस), विक्रम गुलाटी ने बताया कि कंपनी पहले ही देश भर में 10,000 से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दे चुकी है।

गुलाटी ने बताया, "हमारे पास 21 राज्यों में 56 ट्रेनिंग सेंटर्स हैं जहां हम पहले ही 10,000 युवाओं को स्किल्स ट्रेनिंग दे चुके हैं। ASDC के साथ समझौते के तहत, हम 2024 तक 18,000 युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए अपने सेंटर्स का विस्तार करना चाहते हैं। हम नार्थ ईस्ट, जम्मू और कश्मीर और छत्तीसगढ़ में सेंटर्स का विस्तार करेंगे।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।