Get App

बाबा रामदेव बेचेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी! अदार पूनावाला की मैग्मा इंश्योरेंस को खरीद रही पतंजलि आयुर्वेद

Baba Ramdev's entry in Insurance Sector: बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और रजनीगंधी ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाले डीएस ग्रुप की अब इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री होगी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक अदार पूनावाला की सनोटी प्रॉपर्टीज ने मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। जानिए कि यह सौदा कितने में होगा और इसमें कौन-कौन हिस्सेदारी बेच रहे और कौन-कौन खरीद रहा?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 8:36 AM
बाबा रामदेव बेचेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी! अदार पूनावाला की मैग्मा इंश्योरेंस को खरीद रही पतंजलि आयुर्वेद
अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की सनोटी प्रॉपर्टीज (Sanoti Properties) ने इंश्योरेंस सब्सिडरी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और अन्य एंटिटीज को बेचने का फैसला लिया है।

अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की सनोटी प्रॉपर्टीज (Sanoti Properties) ने इंश्योरेंस सब्सिडरी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और अन्य एंटिटीज को बेचने का फैसला लिया है। इस लेन-देन के बाद पतंजलि की इस इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी 98 फीसदी हो जाएगी और ट्रांजैक्शन के हिसाब से इसकी वैल्यू 4500 करोड़ रुपये की होगी। पतंजलि के अलावा रजनीगंधा ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाला धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) भी इसमें हिस्सेदारी खरीदेगा। हालांकि इस खरीदारी को अभी बीमा नियामक संस्था इरडा की मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), कंपनी के डिबेंचर्सहोल्डर्स और बाकी रेगुलेटरी अथॉरिटीज से भी मंजूरी लेनी होगी।

Sanoti Properties में Adar Poonawalla की 90% हिस्सेदारी

मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में सनोटी प्रॉपर्टीज अपनी हिस्सेदारी हल्की कर रही है और सनोटी प्रॉपर्टीज में अदार पूनावाला की 90 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं सनोटी प्रॉपर्टीज की बात करें तो नवंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक सनोटी और सायरस पूनावाला ग्रुप की होल्डिंग कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स की मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में 72.49 फीसदी हिस्सेदारी है।

ये कंपनियां बेचेंगी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें