अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की सनोटी प्रॉपर्टीज (Sanoti Properties) ने इंश्योरेंस सब्सिडरी मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद और अन्य एंटिटीज को बेचने का फैसला लिया है। इस लेन-देन के बाद पतंजलि की इस इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी 98 फीसदी हो जाएगी और ट्रांजैक्शन के हिसाब से इसकी वैल्यू 4500 करोड़ रुपये की होगी। पतंजलि के अलावा रजनीगंधा ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाला धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) भी इसमें हिस्सेदारी खरीदेगा। हालांकि इस खरीदारी को अभी बीमा नियामक संस्था इरडा की मंजूरी लेनी होगी। इसके अलावा कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), कंपनी के डिबेंचर्सहोल्डर्स और बाकी रेगुलेटरी अथॉरिटीज से भी मंजूरी लेनी होगी।