प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) सुनील समदानी (Sunil Samdani) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने आज 4 जुलाई को यह जानकारी दी है। बैंक ने कहा कि सुनील ने नए अवसर के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। नियुक्ति की शर्तों के अनुसार सुनील 1 अक्टूबर 2023 तक तीन महीने की अपनी नोटिस पीरियड पूरी करेंगे। बैंक के CFO होने के अलावा सुनील बंधन बैंक के एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट और की-मैनेजरियल पर्सन (KMP) भी हैं।
Sunil Samdani ने रेजिग्नेशन लेटर में क्या कहा?
बैंक के रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार Sunil ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में कहा, "मुझ पर भरोसा जताने और मुझे इस आकार और कद का बैंक बनाने का बहुमूल्य अवसर देने के लिए मैं आपका आभारी हूं।" इस अवसर के लिए बोर्ड को धन्यवाद देते हुए सुनील ने आगे कहा, "यह मेरे करियर का सबसे कठिन निर्णय रहा है क्योंकि मैंने शुरू से ही इस संस्थान का निर्माण किया है। यह चैलेंजिंग, समृद्ध और संतुष्टि देने वाला अनुभव रहा है जिसने मुझे हर दिन मुझे सीख दी है।"
Sunil Samdani के पास 23 वर्षों से अधिक का अनुभव
सुनील के पास फाइनेंशियल सर्विसेज में 23 वर्षों से अधिक का अनुभव है। बंधन बैंक में CFO के रूप में शामिल होने से पहले उन्होंने डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक में बिजनेस एनालिटिक्स और स्ट्रेटेजी के हेड और कार्वी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में CFO जैसे अहम पदों पर कार्य किया था।
सुनील के इस्तीफे के बाद अब बैंक CFO और की- मैनेजरियल पर्सन (KMP)के पद के लिए एक उपयुक्त उम्मीदवार की खोज कर रही है। इस बीच आज 4 जुलाई को बंधन बैंक के शेयरों में 1.68 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक NSE पर 231.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।