Bandhan Bank June Quarter Results: बंधन बैंक के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 371.96 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। मुनाफे में यह गिरावट फंसा कर्ज बढ़ने और इनकम घटने के कारण आई। एक साल पहले मुनाफा 1063.46 करोड़ रुपये था। कुल इनकम 6201.49 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इनकम 6081.73 करोड़ रुपये से लगभग 2 प्रतिशत ज्यादा है।
बंधन बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2025 तिमाही में उसकी ब्याज आय 5,476 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,536 करोड़ रुपये थी। बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) 2757.2 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले के 2986.6 करोड़ रुपये से 7.7 प्रतिशत कम है।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो यह गिरी है क्योंकि Bandhan Bank का NPA (Non Performing Assets) बढ़ गया है। जून 2025 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA 6622.64 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5304.36 करोड़ रुपये था। ग्रॉस NPA रेशियो 4.96 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 4.23 प्रतिशत था। नेट NPA 1744.15 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1396.43 करोड़ रुपये था। नेट NPA रेशियो 1.36 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 तिमाही में 1.15 प्रतिशत था।
18 जुलाई को बंधन बैंक का शेयर BSE पर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 187.20 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 30100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 24 प्रतिशत और 3 महीनों में 18 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 39.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।