Get App

Bandhan Bank ने जारी किया तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट, लोन पोर्टफोलियो में 18.6% का उछाल

दिसंबर तिमाही के अंत तक Bandhan Bank का कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसमें कहा गया है कि CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) सहित रिटेल डिपॉजिट 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 3:30 PM
Bandhan Bank ने जारी किया तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट, लोन पोर्टफोलियो में 18.6% का उछाल
Bandhan Bank ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है।

प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। इस अवधि के दौरान बैंक का लोन और एडवांस सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कोलकाता स्थित बैंक ने कहा कि एक साल पहले की अवधि के दौरान यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था।

कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये

दिसंबर तिमाही के अंत तक बैंक का कुल डिपॉजिट 1,17,422 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसमें कहा गया है कि CASA (करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) सहित रिटेल डिपॉजिट 19 प्रतिशत बढ़कर 84,563 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बल्क डिपॉजिट 5.2 प्रतिशत बढ़कर 32,859 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के अंत में बैंक का कुल कलेक्शन एफिशिएंसी रेश्यो 98 फीसदी रहा।

उछले शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें