प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है। इस अवधि के दौरान बैंक का लोन और एडवांस सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 1,15,964 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं तिमाही आधार पर इसमें 7.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कोलकाता स्थित बैंक ने कहा कि एक साल पहले की अवधि के दौरान यह आंकड़ा 97,787 करोड़ रुपये था।