Accenture Layoff: मल्टीनेशनल प्रोफेशनल सर्विसेज कंपनी एक्सेंचर में छंटनी की तैयारी चल रही है। इसके अलावा कंपनी की योजना कुछ अधिग्रहण से बाहर निकलने की है क्योंकि इसका मानना है कि इस वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ सुस्त रह सकती है। कंपनी ने अपनी योजनाओं का खुलासा अर्निंग्स कॉल में किया। हालांकि कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया कि कितने एंप्लॉयीज की नौकरी पर तलवार लटक रही है। कंपनी की सीईओ जूली स्वीट का कहना है कि ऐसे लोगों को बाहर किया जाएगा, जो कंपनी के लिए जरूरी स्किल से लैस नहीं हैं। कंपनी ने ये योजनाएं ऐसे समय में तैयार की हैं, जब यह जेनेरेटिव एआई और क्लाउड सर्विसेज में निवेश जारी रखे हुए है। ये ऐसे एरियाज हैं, जिसमें मांग काफी मजबूत बनी हुई है। जूली का कहना है कि एआई की मजबूत मांग बनी हुई है लेकिन कंपनी के लिए अहम बाजारों में ओवरऑल ग्रोथ सुस्त है।