Bata News: फुटवियर बनाने वाली स्विस कंपनी बाटा कॉरपोरेशन में पहली बार किसी भारतीय संदीप कटारिया (Sandeep Kataria) को ग्लोबल सीईओ बनाया गया था और अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। संदीप कटारिया ने भारत को कंपनी के लिए डिजाइन और सोर्सिंग हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब कंपनी उनके उत्तराधिकारी यानी नए ग्लोबल सीईओ की तलाश में है। नए सीईओ की तलाश में मदद करने के लिए संदीप कटारिया अगले छह महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते यह हो सकता है।
Bata के सीईओ अब कहां शुरू करेंगे नई पारी?
बाटा कॉरपोरेशन के पहले भारतीय सीईओ संदीप कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नए सीईओ की तलाश को लेकर वह छह महीने तक कंपनी में बने रहेंगे। अब उनके अगले कदम की बात करें तो फिलहाल यह नहीं तय है कि वह कहां जाएंगे लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए पेशेवर मौकों की तलाश में उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने पांच साल तक सीईओ रहे Alexis Nasard की जगह ली थी और संदीप ने भी करीब पांच साल ग्लोबल सीईओ का पद संभाला।
8 साल से बाटा से जुड़े हैं संदीप कटारिया
55वर्षीय संदीप कटारिया पिछले आठ वर्षों से बाटा कॉरपोरेशन से जुड़े हैं। शुरुआती तीन साल तक उन्होंने बाटा के भारतीय प्रमुख के तौर पर काम किया था। इसके बाद वह वैश्विक कारोबार से जुड़े। संदीप कटारिया के पास तीन दशकों का अनुभव है। बाटा का सीईओ बनने से पहले उन्होंने भारत और यूरोप में यूनीलीवर (Unilever), यम ब्रांड्स (Yum Brands) और वोडाफोन (Vodafone) में काम किया था। उन्हें कम से कम समय में बाटा की तस्वीर बदलने का श्रेय दिया जाता है। बाटा कॉरपोरेशन आईआईटी दिल्ली के 1991 बैच के बीटेक एलुमनी हैं।