Bata के सीईओ संदीप कटारिया का इस्तीफा, पहली बार किसी भारतीय को मिली थी कमान

Bata News: दिग्गज फुटवियर, एपेरल और फैशन एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी बाटा कॉरपोरेशन के वैश्विक सीओ संदीप कटारिया ने इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि पहली बार किसी भारतीय को स्विस फुटवियर कंपनी की कमान भारतीय को दी गई थी। जानिए कि अभी संदीप कटारिया कितने और समय तक कंपनी में रहेंगे और आगे वह क्या करने वाले हैं?

अपडेटेड Jun 16, 2025 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
Bata Corporation के पहले भारतीय सीईओ संदीप कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नए सीईओ की तलाश को लेकर वह छह महीने तक कंपनी में बने रहेंगे।

Bata News: फुटवियर बनाने वाली स्विस कंपनी बाटा कॉरपोरेशन में पहली बार किसी भारतीय संदीप कटारिया (Sandeep Kataria) को ग्लोबल सीईओ बनाया गया था और अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। संदीप कटारिया ने भारत को कंपनी के लिए डिजाइन और सोर्सिंग हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब कंपनी उनके उत्तराधिकारी यानी नए ग्लोबल सीईओ की तलाश में है। नए सीईओ की तलाश में मदद करने के लिए संदीप कटारिया अगले छह महीने तक अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते यह हो सकता है।

Bata के सीईओ अब कहां शुरू करेंगे नई पारी?

बाटा कॉरपोरेशन के पहले भारतीय सीईओ संदीप कटारिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि नए सीईओ की तलाश को लेकर वह छह महीने तक कंपनी में बने रहेंगे। अब उनके अगले कदम की बात करें तो फिलहाल यह नहीं तय है कि वह कहां जाएंगे लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए पेशेवर मौकों की तलाश में उन्होंने इस्तीफा दिया है। उन्होंने पांच साल तक सीईओ रहे Alexis Nasard की जगह ली थी और संदीप ने भी करीब पांच साल ग्लोबल सीईओ का पद संभाला।


8 साल से बाटा से जुड़े हैं संदीप कटारिया

55वर्षीय संदीप कटारिया पिछले आठ वर्षों से बाटा कॉरपोरेशन से जुड़े हैं। शुरुआती तीन साल तक उन्होंने बाटा के भारतीय प्रमुख के तौर पर काम किया था। इसके बाद वह वैश्विक कारोबार से जुड़े। संदीप कटारिया के पास तीन दशकों का अनुभव है। बाटा का सीईओ बनने से पहले उन्होंने भारत और यूरोप में यूनीलीवर (Unilever), यम ब्रांड्स (Yum Brands) और वोडाफोन (Vodafone) में काम किया था। उन्हें कम से कम समय में बाटा की तस्वीर बदलने का श्रेय दिया जाता है। बाटा कॉरपोरेशन आईआईटी दिल्ली के 1991 बैच के बीटेक एलुमनी हैं।

Meesho IPO: मीशो का एक बड़ा काम पूरा, NCLT ने दे दी यह मंजूरी

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 16, 2025 10:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।