Get App

Bharat Mobility Global Expo में Tesla के शामिल होने की संभावना कम, VinFast, BYD ले सकती हैं हिस्सा

Bharat Mobility Global Expo : इस साल पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें EV पर स्पेशलाइज्ड एग्जीबिशन सहित 50 से अधिक देशों के 600 से अधिक एग्जीबिटर्स की भागीदारी देखने की उम्मीद है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:59 PM
Bharat Mobility Global Expo में Tesla के शामिल होने की संभावना कम, VinFast, BYD ले सकती हैं हिस्सा
नई दिल्ली में 1 से 3 फरवरी तक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन होने वाला है।

Bharat Mobility Global Expo : नई दिल्ली में 1 से 3 फरवरी तक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन होने वाला है। इसमें वियतनाम के विनफास्ट (VinFast) और चीन के BYD जैसे इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैन्युफैक्चरर्स के शामिल होने की संभावना है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि हो सकता है, एलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) इस मेगा एग्जीबिशन में भाग ना ले। उन्होंने बताया, “अब तक टेस्ला ने एक्सपो में भाग लेने का संकेत नहीं दिया है। हालांकि, इसके अलावा कई अन्य बड़ी EV कंपनियां भाग ले रही हैं।" इसके अलावा सूत्र ने आगे बताया, “भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को एक एनुअल इवेंट बनाने और द्विवार्षिक ऑटो एक्सपो के साथ संभावित विलय पर चर्चा चल रही है।”

Bharat Mobility Global Expo

इस साल पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें EV पर स्पेशलाइज्ड एग्जीबिशन सहित 50 से अधिक देशों के 600 से अधिक एग्जीबिटर्स की भागीदारी देखने की उम्मीद है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 का आयोजन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मार्गदर्शन में कई इंडस्ट्री बॉडी द्वारा किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल एग्जीबिशन है, जो हर दो साल में आयोजित की जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें