Get App

Maruti Suzuki India Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 8% बढ़ा, रेवेन्यू में 13% का उछाल

Maruti Suzuki India Q2 Results: ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सितंबर 2025 तिमाही में 42344.20 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 58.28 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मारुति सुजुकी इंडिया शेयर फ्लैट लेवल पर है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:40 PM
Maruti Suzuki India Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 8% बढ़ा, रेवेन्यू में 13% का उछाल
Maruti Suzuki India के खर्च 39018.4 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 33879.1 करोड़ रुपये थे।

Maruti Suzuki India September Quarter Results: मारुति सुजुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 3349 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3102.5 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 42344.20 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 37449.2 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 39018.4 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 33879.1 करोड़ रुपये थे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर फ्लैट लेवल पर है। यह BSE पर 16191.90 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। साल 2025 में अभी तक इसने 44 प्रतिशत की तेजी देखी है।

Maruti Suzuki की 6 महीने की परफॉरमेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें