Maruti Suzuki India September Quarter Results: मारुति सुजुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 3349 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3102.5 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 42344.20 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 37449.2 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत ज्यादा है।
