स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन सीएस शेट्टी ने को बताया कि SBI को यस बैंक में किए गए निवेश से सालाना करीब 14% (प्री-टैक्स) का अच्छा रिटर्न मिला है। यह निवेश SBI के लिए वित्तीय और रणनीतिक दोनों ही रूप से सफल रहा। साथ ही इसने यस बैंक (Yes Bank) के रिवाइवल में भी अहम भूमिका निभाई।
