Get App

भारत में बढ़ती चिप मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठाने की तैयारी में ग्लोबल कंपनियां; स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स हो सकते हैं सस्ते

क्वालकॉम और मीडियाटेक दोनों ही चिप डिजाइन करने में माहिर हैं। दोनों कंपनियों ने भारत की उभरती हुई फैब्रिकेशन और चिप पैकेजिंग क्षमताओं का फायदा उठाने की इच्छा जताई है। दोनों ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बढ़ते निवेश के जरिए भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 2:05 PM
भारत में बढ़ती चिप मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठाने की तैयारी में ग्लोबल कंपनियां; स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स हो सकते हैं सस्ते
मीडियाटेक ताइवान की कंपनी है, वहीं क्वालकॉम अमेरिकी कंपनी है।

चिप बनाने वाली ग्लोबल कंपनियां भारत में तेजी से बढ़ रही सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग इकोसिस्टम पर नजर गड़ाए हुए हैं। ये वे कंपनियां हैं, जिनकी चिप भारत में बिकने वाले ज्यादातर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स में यूज होती हैं। इन कंपनियों में क्वालकॉम और मीडियाटेक भी शामिल हैं। इन ग्लोबल कंपनियों का कहना है कि भारत में लोकल सोर्सिंग से लागत कम करने, सप्लाई चेन्स को मजबूत करने और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिवाइसेज को ज्यादा किफायती बनाने में मदद मिल सकती है।

क्वालकॉम और मीडियाटेक ने भारत की उभरती हुई फैब्रिकेशन और चिप पैकेजिंग क्षमताओं का फायदा उठाने की इच्छा जताई है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर है कि लोकल प्रोडक्शन रणनीतिक और व्यावसायिक रूप से कारगर साबित हो। मीडियाटेक ताइवान की कंपनी है, वहीं क्वालकॉम अमेरिकी कंपनी है।

निश्चित रूप से संभावना का मूल्यांकन करेंगे: मीडियाटेक

मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकु जैन ने मनीकंट्रोल को बताया, "पिछले 20 सालों में भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने में कई बार असफलता हाथ लगी है। लेकिन इस बार, मेरा मानना ​​है कि चीजें वाकई आगे बढ़ रही हैं। हम निश्चित रूप से इस संभावना का मूल्यांकन करेंगे। यह इस बात पर निर्भर करता है कि इकोसिस्टम कैसे मैच्योर होता है, लेकिन अगर यह रणनीतिक और व्यावसायिक रूप से सार्थक हुआ, तो हमें स्थानीय स्तर पर सोर्सिंग करने में खुशी होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें