चिप बनाने वाली ग्लोबल कंपनियां भारत में तेजी से बढ़ रही सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग इकोसिस्टम पर नजर गड़ाए हुए हैं। ये वे कंपनियां हैं, जिनकी चिप भारत में बिकने वाले ज्यादातर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन्स में यूज होती हैं। इन कंपनियों में क्वालकॉम और मीडियाटेक भी शामिल हैं। इन ग्लोबल कंपनियों का कहना है कि भारत में लोकल सोर्सिंग से लागत कम करने, सप्लाई चेन्स को मजबूत करने और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिवाइसेज को ज्यादा किफायती बनाने में मदद मिल सकती है।
