Get App

रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी! 18 से 25 साल तक के यूजर्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini Pro प्लान

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड के जरिए गूगल के साथ एक अहम साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत 18 से 25 वर्ष की आयु के जियो यूजर्स को 18 महीने तक गूगल की जेमिनी प्रो एआई (Gemini Pro AI) सर्विस मुफ्त में मिलेगी। इस प्लान की बाजार कीमत करीब ₹35,000 बताई गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 7:41 PM
रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी! 18 से 25 साल तक के यूजर्स को 18 महीने तक फ्री मिलेगा Gemini Pro प्लान
रिलायंस इंटेलिजेंस अब गूगल क्लाउड के साथ "गो-टू-मार्केट पार्टनर" की भूमिका निभाएगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड के जरिए गूगल के साथ एक अहम साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत 18 से 25 वर्ष की आयु के जियो यूजर्स को 18 महीने तक गूगल की जेमिनी प्रो एआई (Gemini Pro AI) सर्विस मुफ्त में मिलेगी। इस प्लान की बाजार कीमत करीब ₹35,000 बताई गई है।

18 महीने का फ्री जेमिनी प्रो एक्सेस

यह ऑफर 30 अक्टूबर से शुरू हो गया है और यह सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। यह सुविधा जियो के योग्य 5G अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान (349 रुपये से शुरू) वाले उन यूजर्स को दी जाएगी जिनकी उम्र 25 साल से कम है। यूजर्स MyJio ऐप में “Claim Now” बैनर पर क्लिक कर इस ऑफर को एक्टिव कर सकते हैं। यह लाभ 18 महीनों तक जारी रहेगा, बशर्ते यूजर्स लगातार अनलिमिटेड 5G प्लान पर बने रहे।

वहीं Gemini Pro के मौजूदा ग्राहकों को उनके मौजूदा पेड सब्सक्रिप्शन समाप्त होने के बाद “Google AI Pro – Powered by Jio” योजना में स्विच करने की सुविधा मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें