Biggest Crypto Fraud: शुक्रवार को क्रिप्टो मार्केट को एक बड़ा झटका लगा। क्रिप्टो एक्सचेंज बायबिट (Bybit) पर हैकर्स ने अब तक का सबसे बड़ा हमला किया और करीब 150 करोड़ डॉलर (12850 करोड़ रुपये) के 4,01,347 एथर चुरा लिए। इस हमले के बारे में बायबिट के सीईओ बेन झोऊ (Ben Zhou) ने कहा कि क्रिप्टो एक्सचेंज के एक एथर (Ether) कोल्ड वॉलेट को हैकर्स ने निशाना बनाया और कई ट्रांजैक्शंस के जरिए 150 करोड़ डॉलर के क्रिप्टो एसेट्स को किसी अंजान जगह ले चले गए। हालांकि बायबिट के सीईओ ने X (पूर्व नाम Twitter) पर खुलासा किया कि सिर्फ एक ऐथर कोल्ड वॉलेट को हैकर्स ने निशाना बनाया और बाकी सुरक्षित हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट एनालिस्ट इस हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया के लजारस ग्रुप (Lazarus Group) का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं।
Crypto Scam: क्लाइंट के फंड्स सुरक्षित!
बायबिट के दुनिया भर में 6 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं और इसके जरिए बिटक्वॉइन और एथर जैसी क्रिप्टोकरेंसीज का लेन-देन होता है। शुक्रवार को हुए अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टो अटैक से यूजर्स घबरा गए हैं। हालांकि सीईओ बेन का कहना है कि सिर्फ एक ही एथर कोल्ड वॉलेट हैकर्स के निशाने पर रहा और बाकी पर कोई असर नहीं पड़ा और निकासी सामान्य तरीके से हो रही है। कंपनी का कहना है कि सिक्योरिटी टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मामले की जांच कर रहे हैं। सीईओ का कहना है कि अगर हैकर्स के चंगुल से क्रिप्टो एसेट्स वापस नहीं आते हैं तो भी किसी को नुकसान नहीं होगा, सबकी एक-एक पाई लौटाई जाएगी यानी कि कंपनी पूरा घाटा सह सकती है।
तेजी से बढ़ रही क्रिप्टो हैकिंग
ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म चेनएनालिसिस (Chainalysis) के मुताबिक 'पिग बुचरिंग' स्कैम जेनेरेटिव एआई के बढ़ते इस्तेमाल के चलते पिछले साल 2024 में क्रिप्टो से जुड़ी धोखाधड़ी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। पिग बुचरिंग स्कैम में आपराधिक तत्व इंडिविजुअल्स के साथ मेल-जोल बढ़ाते हैं और फिर उन्हें फर्जीवाड़े में शामिल होने के लिए मनाते हैं। 13 फरवरी को आई Chainalysis की रिपोर्ट के मुताबिक पिग बुजरिंग स्कैम का रेवेन्यू पिछले साल करीब 40 फीसदी बढ़ गया। पिछले साल क्रिप्टो मार्केट में कम से कम 990 करोड़ की चोरी हुई लेकिन और डेटा आ जाए तो यह आंकड़ा 1240 करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है।