Binance 2000 पदों पर करेगी हायरिंग, क्रिप्टो एक्सचेंज के CEO ने दी जानकारी

Binance के CEO चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "आज हम बिनेंस के लिए 2000 ओपन पोजीशन के लिए हायरिंग कर रहे हैं

अपडेटेड Jun 15, 2022 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ

दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के कोफाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने कहा कि उनकी कंपनी ने 2000 पदों के लिए भर्ती निकाली है। Binance का यह कदम क्रिप्टो बाजार में बेहद अस्थिरता के बीच आया है।

ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक इस डर से जोखिम भरी संपत्ति को डंप कर रहे हैं कि बढ़ता इंफ्लेशन अमेरिकी फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जाने के लिए मजबूर करेगा।

इससे पहले क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस (Coinbase) ने कहा है कि वह लगभग 1,100 नौकरियों या अपने कर्मचारियों की संख्या में 18% की कटौती करेगा।


BlockFi और Crypto.com ने भी सैकड़ों नौकरियों में कटौती की है। जबकि Meta Platforms और Intel Corp ने भी हायरिंग पर ब्रेक लगा दिया है।

CEO ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, "आज हम बिनेंस के लिए 2000 ओपन पोजीशन के लिए हायरिंग कर रहे हैं।" झाओ को लगता है कि टैलेंट और अधिग्रहण में निवेश बढ़ाने के लिए क्रिप्टो मार्केट में गिरावट एक अच्छा समय है।

Mint के मुताबिक, Consensus 2022 कॉन्फ्रेंस में वीडियो लिंक के जरिए, उनसे प्रतिद्वंद्वी Coinbase के हायरिंग रोकने के फैसले के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, "हम वास्तव में अभी हायरिंग का विस्तार कर रहे हैं।"

गूगल पे से क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे मोबाइल और टीवी रिचार्ज, जानिए क्या है पूरा तरीका

कॉइनबेस, जेमिनी ट्रस्ट कंपनी और रेन फाइनेंशियल जैसी क्रिप्टो फर्में इस साल की बिकवाली से बच नहीं पाई हैं, जिसने शेयर बाजारों और डिजिटल-एसेट वैल्यूएशन दोनों को प्रभावित किया है। बाद के दो हेडकाउंट में 10% तक की गिरावट आई है।

झाओ ने कहा कि बिनेंस किफायती था और सुपर बाउल विज्ञापनों या खेल स्थलों के नेमिंग राइट्स हासिल करने जैसे बड़े प्रचार खर्च से बचा था। प्रतिस्पर्धी एक्सचेंजों ने हाल के दिनों में अपना नाम क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना और एफटीएक्स एरिना पर रखा है, जो अलग-अलग NBA फ्रेंचाइजी और दूसरे कार्यक्रमों की मेजबानी करते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।