Bitcoin Price: बिटकॉइन में 9% की बड़ी गिरावट, $93000 से नीचे आई कीमत

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो समर्थक रुख पर आशावाद के कारण बिटकॉइन इस साल दोगुने से अधिक बढ़कर 100,000 डॉलर से अधिक पर पहुंच गया था। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बड़ी मात्रा में बिटकॉइन जमा करने के किसी भी सरकारी प्रयास में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
इस सप्ताह ही बिटकॉइन ने 108,309 डॉलर के ऑल टाइम हाई को छुआ था।

Bitcoin Price: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 20 दिसंबर को भारी गिरावट आई। भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे बिटकॉइन लगभग 92,292.07 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह कीमत 24 घंटे पहले की कीमत की तुलना में 9% से भी ज्यादा कम है। 24 घंटे पहले यह क्रिप्टोकरेंसी 102,000 डॉलर से अधिक के लेवल पर थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आक्रामक रुख अपनाने के बाद जोखिम वाली संपत्तियों को लेकर निवेशक ज्यादा सतर्क हो गए हैं।

इस सप्ताह ही बिटकॉइन ने 108,309 डॉलर के ऑल टाइम हाई को छुआ था। लेकिन उसके बाद से इसमें बड़े पैमाने पर बिकवाली हो रही है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने हाल ही में बेंचमार्क ब्याज दर में लगातार तीसरी बार कटौती की, जो 0.25 प्रतिशत की रही। साथ ही संकेत दिया कि अगले साल केवल 2 बार ही रेट कट हो सकता है। इसके चलते इक्विटी बाजारों में गिरावट आई, जिसका असर क्रिप्टो एसेट्स पर भी पड़ा।

बिटकॉइन जमा करने के सरकारी प्रयास में शामिल नहीं होगा फेड


इसके अलावा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने यह भी कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बड़ी मात्रा में बिटकॉइन जमा करने के किसी भी सरकारी प्रयास में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने बिटकॉइन रखने से जुड़े कानूनी मुद्दों को लेकर ​कहा कि यह कांग्रेस के लिए विचार करने वाली बात है, लेकिन हम फेड में कानून में बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।

हायरिंग में अव्वल रहे दिल्ली-एनसीआर के यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स, मुंबई में कम हुई स्टाफ की संख्या

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के क्रिप्टो समर्थक रुख पर आशावाद के कारण बिटकॉइन इस साल दोगुने से अधिक बढ़कर 100,000 डॉलर से अधिक पर पहुंच गया था। ट्रंप ने सुझाव दिया है कि वह अमेरिका में बिटकॉइन स्ट्रैटेजिक रिजर्व बनाएंगे। इसकी शुरुआती होल्डिंग्स में अपराधियों से जब्त किए गए बिटकॉइन शामिल हो सकते हैं, जो वर्तमान कीमतों पर लगभग 21 अरब डॉलर मूल्य के लगभग 200,000 टोकन का भंडार है। इसके अलावा ट्रंप ने इस रिजर्व को लेकर और कोई डिटेल नहीं दी है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 20, 2024 8:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।