क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन रविवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। इसकी कीमत लगभग 2.7 प्रतिशत बढ़कर 125,245.57 डॉलर पर दर्ज की गई। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी शेयरों में हाल ही में आई तेजी और बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में निवेश के कारण ऐसा हुआ। बिटकॉइन का पिछला रिकॉर्ड स्तर इस साल अगस्त के मध्य में देखा गया था, जब कीमत 124,480 डॉलर पर थी।
उस वक्त प्राइस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के क्रिप्टोरेंसी को लेकर अनुकूल नियमों और संस्थागत निवेशकों की ओर से मजबूत मांग के कारण बढ़ा था। ट्रंप खुद को "क्रिप्टो प्रेसिडेंट" कहते हैं और उनके परिवार ने एक साल में इस सेक्टर के लिए कई कदम उठाए हैं।
बिटकॉइन, मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। शुक्रवार को लगातार 8वें सेशन में इसमें बढ़ोतरी दिखी। बिटकॉइन को 'डिजिटल गोल्ड' भी कहा जाता है। यह सीमाओं के पार वैल्यू भेजने का तेज, सस्ता और सुरक्षित तरीका देता है और लंबे समय के निवेश के साथ लेन-देन का माध्यम भी बन रहा है।
इसके उलट, अमेरिकी डॉलर शुक्रवार को प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ। अमेरिकी सरकार के शटडाउन से जुड़ी अनिश्चितता ने भविष्य को धुंधला कर दिया है। शटडाउन के चलते पेरोल जैसे प्रमुख आंकड़ों के जारी होने में देरी हुई है। ये आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। अमेरिकी सीनेट मंगलवार, 30 सितंबर को फंडिंग एक्सटेंशन को पास करने में विफल रही। इसके चलते शटडाउन हो गया।
कैसा है बिटकॉइन का आउटलुक
हाल ही में सिटीग्रुप ने बिटकॉइन पर अपने आउटलुक को थोड़ा ट्रिम कर दिया। ब्रोकरेज ने बिटकॉइन के लिए 133,000 डॉलर का लक्ष्य रखा है। वहीं ईथर के लिए टारगेट 4500 डॉलर है। सिटीग्रुप ने ईथर के लिए 5440 और बिटकॉइन के लिए 181000 डॉलर का 12 महीने का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि बिटकॉइन का "डिजिटल गोल्ड" वाला रुझान बरकरार है और यह क्रिप्टो में लगातार बढ़ रहे निवेशों का एक बड़ा हिस्सा आकर्षित कर सकती है। बेस केस में सिटी का मानना है कि साल के अंत में बिटकॉइन में 7.5 अरब डॉलर का मजबूत निवेश आएगा। बुल केस मजबूत इक्विटी बाजारों और ज्यादा मांग पर बेस्ड होगा। ब्रोकरेज का कहना है कि बियर केस में बिटकॉइन गिरकर 83,000 डॉलर तक पहुंच जाएगा।