तमिलनाडु के होसुर में एक और ओकिनावा प्रेज प्रो स्कूटर में आग लग गई। ये आग ऐसे समय लगी जब स्कूटर का मालिक इसे चला रहा था। एक तरफ सरकार और ग्राहक पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के ऊपर इलेक्ट्रिक गाड़ियों को वरीयता दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक गाड़ियों में हाल के कुछ महीनों में आग लगने की घटना से भी लोगों में खुद की और अपनी गाड़ी की सुरक्षा के लिए चिंता पैदा हो गई है।
हालांकि आग लगने की घटना को लेकर कंपनी ने कहा कि डीलर द्वारा कई बार याद दिलाने के बावजूद मालिक सर्विसिंग के लिए स्कूटर नहीं लाया था।
वहीं पिछले कुछ महीनों में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों विशेष रूप से ई-स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे स्कूटर चलाने वाले की सुरक्षा और लंबे समय तक स्कूटर का टिकाऊपन चिंता का विषय बनता जा रहा है।
बता दें कि हाल ही में, ओला (Ola), ओकिनावा (Okinawa) और प्योर ईवी (Pure EV) के वाहनों में आग लगने की कम से कम चार घटनाओं की सूचना मिली थी।
इलेक्ट्रिक से चलने वाले दोपहिया वाहनों में आग लगने की बढ़ती संख्या से चिंतित सरकार ने इन घटनाओं की जांच तेज कर दी है। इस टीम को और अधिक विशेषज्ञों के साथ मजबूत किया जा रहा है।