Jubilant FoodWorks 2 फरवरी को स्टॉक स्प्लिट पर करेगी विचार, 3% तक चढ़ा शेयर

जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर ने बीते साल इनवेस्टर्स को 41.5 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान 23 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।

अपडेटेड Jan 14, 2022 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
जुबिलैंट फूडवर्क्स पिज्जा सेगमेंट में मार्कट लीडर है

Jubilant FoodWorks : जुबिलैंट फूडवर्क्स 2 फरवरी को अपने इक्विटी शेयरों को स्प्लिट करने पर विचार करेगी, जिसकी फेस वैल्यू फिलहाल प्रति शेयर 10 रुपये है। कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। स्टॉक स्प्लिट से बिना वैल्यू कम किए एक कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। स्प्लिट के बाद, स्टॉक ज्यादा सस्ता लगता है और उसकी डिमांड बढ़ती है।

तिमाही नतीजों पर भी विचार करेगा बोर्ड

फास्ट फूड ऑपरेटर कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव के ऐलान के बाद जुबिलैंट फूड वर्क्स के शेयर हरे निशान में आ गए। बोर्ड 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की अर्निंग्स पर भी विचार करेगा।

इस खबर के बाद जुबिलैंट फूडवर्क्स के स्टॉक ने बीएसई पर 2.8 फीसदी की मजबूती के साथ 4,027.35 रुपये का इंट्रा डे हाई छूआ, जिससे इनवेस्टर्स द्वारा इसका स्वागत किए जाने के संकेत मिले। हालांकि, सेशन के अंत में शेयर 0.11 फीसदी मामूली मजबूती के साथ 3,923 रुपये पर बंद हुआ।

जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर ने बीते साल इनवेस्टर्स को 41.5 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि सेंसेक्स में इस दौरान 23 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई।


इन दो स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस की पोजीशनल खरीदारी की सलाह, 1 से 2 सेशंस में दिख सकता है उछाल

ज्यादा वैल्युएशन के बाद भी समस्या नहीं

दिसंबर की शुरुआत में, ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने कहा था कि भले ही स्टॉक की वैल्युएशन ज्यादा है, लेकिन मार्केट जुबिलैंट फूडवर्क्स के मजबूत मार्केट शेयर, टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, रेवेन्यू ग्रोथ स्ट्रैटजी और बाजार में बढ़ोतरी के कारण भुगतान करना जारी रखेगा।

कंपनी के पास है तीन अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों की मास्टर फ्रेंचाइजी

फूड सर्विस कंपनी के पास विभिन्न फूड मार्केट सेगमेंट्स पर केंद्रित तीन अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों डॉमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स और पोपेयेज के मास्टर फ्रेंचाइजी राइट्स हैं। जुबिलैंट फूडवर्क्स फिलहला डॉमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स और हान्ग्स किचिन के 1,435 आउटलेट्स ऑपरेट करती है और पिज्जा सेगमेंट में मार्केट लीडर है।

अक्टूबर, 2021 में, इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के बोर्ड ने फेस वैल्यू 10 से घटाकर 2 रुपये करते हुए 1:5 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया था। आईआरसीटीसी के शेयर में शानदार रैली दिखी थी, जो एक्स-स्प्लिट के ऐलान के दिन स्टॉक में 16 फीसदी की मजबूती देखने को मिली।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 14, 2022 4:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।