Credit Cards

Nestle India ने कहा, भगवान जगन्नाथ के चित्र वाले Kitkat wrappers पहले ही बाजार से ले चुके हैं वापस

Nestle India को कंज्यूमर्स की तरफ से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था, उन्होंने कंपनी पर किटकैट के रैपर्स पर भगवान के चित्रों का इस्तेमाल करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था

अपडेटेड Jan 21, 2022 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
नेस्ले को किटकैट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ का चित्र प्रकाशित करने पर खासी आलोचना का सामना करना पड़ा था

Nestle India : सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद नेस्ले इंडिया ने कहा कि उसने अपना लोकप्रिय चॉकलेट ब्रांड किटकैट (chocolate brand Kitkat) बाजार से वापस ले लिया है, जिसके रैपर्स पर भगवान जगन्नाथ, बालभद्रा और माता सुभद्रा के चित्र बने हुए थे। कंपनी ने इस घटना पर खेद भी जताया है। नेस्ले इंडिया स्विट्जरलैंड की मल्टीनेशनल एफएमसीजी कंपनी नेस्ले की भारतीय सब्सिडियरी है।

कंपनी पर लगे धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप

नेस्ले इंडिया को कंज्यूमर्स की तरफ से भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कंपनी पर किटकैट के रैपर्स पर भगवान के चित्रों का इस्तेमाल करके धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। कंपनी ने इस पर खेद जताया और कहा कि उसने तत्काल कदम उठाते हुए, बीते साल ही बाजार से पैक वापस मंगा लिए थे।


Men's T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप का शेड्यूल जारी, जानें, कब, कहां और किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला

नेस्ले ने कहा, हमें खेद है

नेस्ले के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘‘हम मामले की संवेदनशीलता को समझते हैं और अगर अनजाने में हमने किसी की भावना को ठेस पहुंचाई है तो हमें उस पर खेद है। हमने पिछले साल ही इन पैक्स को बाजार से वापस ले लिया था। हम आपके समर्थन पर आभार प्रकट करते हैं।’’

कंपनी ने बताया उद्देश्य

कंपनी के मुताबिक, ये ट्रैवल पैक्स थे और इसका उद्देश्य केवल देश के खूबसूरत स्थलों को उकेरना था। डिब्बे पर इन चित्रों के जरिये ओडिशा की संस्कृति को उकेरा गया था। मैगी, नेसकैफे, मिल्कमेड, मंच और मिल्लीबार जैसे ब्रांडों का स्वामित्व रखने वाली नेस्ले ने कहा, “बीते साल पैक्स पर पट्टचित्र के डिजाइन के साथ ओडिशा की संस्कृति का प्रदर्शन किया गया है। हम लोगों को कला और उसके कारीगरों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे। हमारे पिछले कैंपेंस से पता चलता है कि कंज्यूमर्स ऐसे सुंदर डिजाइनों को अपने पास रखना चाहते हैं।” नेस्ले की भारत में नौ प्रोडक्शन फैसिलिटी हैं और 2021 में उसका टर्नओवर 13,350 करोड़ रुपये रहा था।

Business Idea: 20-25 हजार रुपये किलो बिकने वाले इस प्रोडक्ट का शुरू करें बिजनेस, जिंदगी भर होगी पैसों की बारिश

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने अपने किटकैट चॉकलेट पैकेट पर मणिपुर के कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान को मेघालय में दिखाये जाने के लिए माफी मांगी थी। राज्य सरकार के अधिकारियों की आपत्ति के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।