Credit Cards

Budget 2023 : हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने का एलान कर सकती हैं निर्मला सीतारमण

Budget 2023 :सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की मैनुफक्चरिंग ''मेक इन इंडिया'' (Make in India) के तहत होगी। ट्रेन बनाने वाली कंपनी को मेक इन इंडिया स्कीम के तहत छूट भी दी जाएगी। इस ट्रेन की रफ्तार 140 kmph तक हो सकती है

अपडेटेड Jan 16, 2023 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक हाइड्रोजन ट्रेनों का ऐलान कर सकती है और इस साल के अंत तक पहली ट्रेन भी चलाई जा सकती है।

Budget 2023 : सरकार इस बार बजट में नई तरह की ट्रेनों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों का ऐलान कर सकती है। इस साल के अंत तक इन ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है। इसका मतलब है कि फ्यूचर की ट्रेनें इनवायरमेंट फ्रेंडली होंगी। इनसे पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। सरकार के प्लान के बारे में बताते हुए सीएनबीसी -आवाज की दीपाली नंदा ने कहा कि पहले से ही रेलवे बोर्ड ने अलग -अलग जोनल रेलवेज को करीब 20 ट्रेन बनाने के निर्देश दे दिए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की मैनुफक्चरिंग ''मेक इन इंडिया स्कीम'' (Make in India scheme) के तहत होगी। सूत्रों ने बताया है कि ट्रेन बनाने वाली कंपनी को मेक इन इंडिया स्कीम के तहत छूट भी दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन की रफ्तार 140kmph तक हो सकती है। दीपाली नंदा ने कहा कि जोनल रेलवेज को करीब 20 हाइडोजेन ट्रेन बनाने के लिए दिए गए हैं।

सरकार बजट में इंटरेस्ट सब्वेंशन स्कीम को 2025 तक रख सकती है जारी, एथेनॉल कंपनियों को मिलेगी राहत


सूत्रों का कहना है कि हाइड्रोजन ट्रेन इस साल के आखिर तक चलने की संभावना है। यानी इस साल दिसंबर 2023 में पहली हाइड्रोजन बेस्ड ट्रेन देश में चल सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि सोनीपत से जींद के बीच पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाई जा सकती है।

गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि हम दिसंबर 2023 से हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन ट्रेन शुरू करेंगे। इसका मतलब यह होगा कि ये हेरिटेज रूट पूरी तरह से ग्रीन हो जाएंगे। उन्होंने कहा था कि चीन और जर्मनी में चलने वाली हाइड्रोजन ट्रेनों की तर्ज पर भारतीय रेलवे हैरिटेज रुट पर हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को शुरू करने की योजना बना रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।