नीति आयोग के वाइस-चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) ने देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के बारे में अच्छी बातें कही हैं। बजट (Budget 2022) से ठीक एक हफ्ते पहले उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना की मार से काफी हद तक उबर चुकी है। उन्होंने इकोनॉमिक रिकवरी के जारी रहने की भी उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि फिर से हम 7 से 8 फीसदी ग्रोथ के रास्ते पर लौट आएंगे।