Budget 2022 Defense Stock : बजट 2022 के पहले आज हुए पार्लियामेंट के ज्वाइंट बजट सेशन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि अब देश में 209 डिफेंस आइटम्स का इंपोर्ट नहीं होगा। माननीय राष्ट्रपति ने आगे कहा कि इन डिफेंस प्रोडक्ट का अब देश में भी उत्पादन होगा। राष्ट्रपति के इस बयान ने बाजार दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि राष्ट्रपति के इस बयान से सरकार के डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र के एजेंडे का संकेत मिलता है।
जानकारों का कहना है कि ज्वाइंट बजट सेशन में राष्ट्रपति के इस बयान से संकेत मिलता है कि आने वाले बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े बड़े एलान कर सकती है। ऐसे में निवेशकों को अपनी Buy लिस्ट में 5 स्टॉक को शामिल करना चाहिए। इनके नाम है Bharat Electronics, Bharat Dynamics, Hindustan Aeronautics Ltd (HAL), Bharat Forge और Larsen & Toubro।
IIFL Securities के अनुज गुप्ता का कहना है कि आज के संयुक्त बजट सत्र में राष्ट्रपति ने कहा है कि 209 डिफेंस आइटम का आयात ना करके अब इनको देश में ही बनाया जाएगा। इससे साफ संकेत मिलता है कि भारत सरकार डिफेंस प्रोडक्ट के क्षेत्र में मेक इन इंडिया पर फोकस बनाए रखेगी और 1 फरवरी को आनेवाले बजट में निर्मला सीतारमन इसपर कोई एलान कर सकती है। ऐसे में पोजिशनल इन्वेस्टर्स Bharat Electronics, Bharat Dynamics and Hindustan Aeronautics Ltd or HAL जैसे स्टॉक में पोजिशनल Buying कर सकते है। इन कंपनियों के ऑर्डरबुक काफी मजबूत है और तीसरी तिमाही में इनके नतीजे भी काफी अच्छे रहे है।
SMC Global Securities के सौरभ जैन का कहना है कि पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन में प्रेसिडेंट के बयान से डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग पर सरकार के नजरिए का पता चलता है। आगे हमें देश में डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया पर फोकस बढ़ता नजर आ सकता है। ऐसे में Bharat Electronics, Bharat Dynamics, HAL, Bharat Forge और Larsen & Toubro जैसे स्टॉक पर नजर रखनी चाहिए
सौरभ जैन ने आगे कहा कि Bharat Dynamics का शेयर मार्केट में नकारात्मक रुझान बने रहने के बावजूद हरे निशान में रहा है। ऐसे में पोजिशनल इन्वेस्टर को इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह होगी। इस तरह के स्टॉक सेक्रेंडरी मार्केट में ट्रेन्ड रिवशल के बाद अक्सर तेज उछाल दिखाते है।