Religare Broking का मानना है कि सरकार बजट 2022 में खर्च बढ़ाते हुए इकोनॉमी ग्रोथ को बढ़ावा देने पर अपना फोकस बनाए रखेगी । बजट की थीम पिछले बजट की तरह ही होगी। जिसके तहत इंफ्रास्टक्चर, हाउसिंग, हेल्थकेयर जैसे सोशल सेक्टर पर सरकार का फोकस होगा। बजट में इन सेक्टरों पर आवंटन बढ़ता नजर आ सकता है।
ब्रोकिंग हाउस का कहना है कि एग्री स्ट्रक्चर से जुड़े एलानों का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की ग्रोथ को बढ़ावा देना, किसानों की आय में बढ़ोतरी करना और रोजगार के अवसर पैदा करना होगा । ऐसे में PI, Coromandel, Rallis और Godrej Agrovet जैसी कंपनियों को फायदा होगा।
अर्फोडेबल हाउसिंग पर भी एलान हो सकते है जिससे HDFC, LIC Housing Finance, Can Fin Homes जैसे हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों मेंजोश आ सकता है।
इसके साथ ही आवंटन में बढ़ोतरी और PLI स्कीम के विस्तार से कैपिटल गुड्स कंपनियों के ऑर्डरबुक में मजबूती आती दिख सकती है। बजट में इस तरह के ऐलान होते है तो L&T, Thermax, Siemens India, Polycab India, KEI Industries, ABB India जैसे स्टॉक भागते नजर आएगे।
इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार का खर्च बढ़ने से सीमेंट कंपनियों को फायदा होगा। Ramco Cements, Ultratech, ACC, Ambuja आदि जैसे कंपनियों के स्टॉक में तेजी आती दिख सकती है। इसके अलावा ग्रीन एनर्जी पर घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग पर फोकस और निर्यात पर निर्भरता घटाने से जुड़े किसी एलान का फायदा Tata Power और Adani Green जैसी कंपनियों को मिलता दिखेगा।
रेलिगेयर ब्रोकिंग ने आगे कहा है कि बाजार में आई हालिया गिरावट महंगाई में बढ़ोतरी की वजह से उम्मीद से पहले और तेज गति से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं के चलते आया है। बाजार भागीदारों की नजर इस बात होगी कि सरकार फिस्कल कंसोलिडेशन को लेकर क्या रूख अपनाती है।ब्रोकरेज हाउस का यह भी कहना है कि इस बजट में ग्रोथ में फोकस के साथ-साथ सरकार फिस्कल कंसोलिडेशन पर ध्यान देने की कोशिश करेगा और दोनों में संतुलन बनाने के चलेगी।