एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक आगामी बजट 2022 में इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग मटेरियल और कंज्यूमर ड्यूरेबल से जुडी अच्छी खबरे आ सकती है। इसके अलावा रियल एस्टेट एक ऐसा सेक्टर है जिसपर सरकार का फोकस रह सकता है। वित्त मंत्री अर्फोडेबल हाउसिंग से जुड़ी स्कीमों का एलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो हाउस होल्ड ड्युरेबल सेगमेंट से जुड़े स्टॉक्स में जोश आता नजर आ सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने आगे कहा कि रोड और कंस्ट्रक्शन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट गतिविधियों पर सरकार का फोकस बढ़ने से इंफ्रास्ट्रक्चर, बिल्डिंग मटेरियल से जुड़ी कंपनियों को फायदा मिलेगा। इसमें सीमेंट और टाइल्स बनाने वाली कंपनियां भी शामिल है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि इस बजट से Maruti Suzuki, Minda Corp, Polycab India, Canfin Homes, SBI Life, KNR Constructions, HG infa, Welspun India और Dalmia Bharat जैसे कंपनियों को बूस्ट मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ ITC, Godfrey Phillip, और VST Industries जैसे कंपनियों के लिए बजट में नकारात्मक खबर आ सकती है।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले कुछ सालों के दौरान शेयर मार्केट के नजरिए से यूनियन बजट का उतना महत्तव नहीं रहा है क्योंकिअब सरकार बजट के बाहर और बाद भी बड़े फैसले लेते नजर आती है। फिर भी बाजार दिग्गजों की नजर बजट पर बनी रहती है जिससे आगे की दिशा का अंदाजा लगाना आसान होता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज का यह भी मानना है कि यूनियन बजट 2022-23 ग्रोथ ओरिएंटेड रहने का अनुमान है। 5 राज्यों में चुनाव हो रहे है जिसका असर इस बजट पर देखने को मिलेगा। एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने नोट में आगे कहा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ने से इकोनॉमी की ग्रोथ को और पुश मिलेगा । उम्मीद है आगामी बजट में डिफेंस, रेलवे, रोड इंफ्रा डेलवपमेंट पर वित्त मंत्री का फोकस रहेगा। इसके अलावा बजट में आत्मनिर्भर भारत और पीएलआई स्कीम को और महत्तव दिखता मिल सकता है।