Budget 2023: अडानी विवाद का बजट सेशन पर दिखेगा असर! हंगामेदार हो सकती है शुरुआत

Budget 2023:  विपक्षी दल हिंडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया पर खासी आपत्ति जता रहे हैं। अडानी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर के आरोपों को “भारत पर सोचा समझा हमला” करार दिया था। इसके बाद, विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी ग्रुप पर इस बात को लेकर निशाना साधा कि उसने आरोपों पर जवाब देने के बजाय इसे भारत पर हमला करार दिया

अपडेटेड Jan 30, 2023 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2023 : अडानी ग्रुप से जुड़ी यह रिपोर्ट बजट सेशन 2023 के ठीक पहले जारी हुई है, जो 1 फरवरी से शुरू होगा और इसके अप्रैल में संपन्न होने का अनुमान है

Budget 2023:  संसद में इस साल का बजट सेशन खासा हंगामेदार हो सकता है। दरअसल, विपक्षी नेता हिंडेनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया पर खासी आपत्ति जता रहे हैं। गौतम अडानी का अडानी ग्रुप और अमेरिका का हिंडेनबर्ग रिसर्च रविवार को उस समय आमने-सामने आ गए, जब अडानी ग्रुप ने शॉर्ट सेलर के आरोपों को “भारत पर सोचा समझा हमला” करार दिया था।सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी ग्रुप पर इस बात को लेकर निशाना साधा कि उसने आरोपों पर जवाब देने के बजाय इसे भारत पर हमला करार दिया। कुछ ने ट्विटर पर सवाल उठाए कि क्या “न्यू इंडिया” वास्तव में यही है जिसका अडानी ग्रुप ने अपनी प्रतिक्रिया में उल्लेख किया है। हालांकि, कुछ लीडर्स ने रिपोर्ट जारी होने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए।

घाटे में नहीं LIC, अडानी ग्रुप में निवेश कर ₹26,000 करोड़ के मुनाफे में है बीमा कंपनी

यह रिपोर्ट बजट सेशन 2023 (Budget Session 2023) के ठीक पहले जारी हुई है, जो 1 फरवरी से शुरू होगा और इसके अप्रैल में संपन्न होने का अनुमान है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी।


एलआईसी के निवेश पर उठाए सवाल

कांग्रेस लीडर मनीष तिवारी ने कहा, “क्या अडानी अब भारत हो गए हैं?” वहीं कई ने एलआईसी के अडानी की फ्लैगशिप यूनिट में पैसे लगाने पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “एलआईसी शेयरों की मार्केट वैल्यू महज दो दिन में 22,442 करोड़ रुपये कम हो गई। एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स हैं। मोदी सरकार ने इसका नाम बदलकर लूट इनवेस्टमेंट फॉर क्रोनीज (यानी दोस्तों के लिए निवेश की लूट) कर दिया है।”

Budget 2023: एक्सपर्ट्स ने वित्तमंत्री को दी EPF पर डबल टैक्सेशन घटाने और सेक्शन 80C की लिमिट बढ़ाने की सलाह

पीएम क्यों नहीं दे रहे प्रतिक्रिया

भारत राष्ट्र समिति पार्टी के वाई सतीश रेड्डी ने कहा, “अडानी क्यों भारत हो गया है? इस मसले पर पीएम प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहे हैं?” उन्होंने कहा कि एलआईसी अडानी की 2.5 अरब डॉलर की शेयर सेल में एंकर इनवेस्टर के रूप में लगभग 3.7 करोड़ डॉलर खर्च कर रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।