Credit Cards

Budget 2023: वित्त मंत्री के बजट में क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा, आपके जेब पर कैसा होगा असर

सरकार ने इस बजट में ऐलान किया है कि मोबाइल के कुछ पार्ट्स-कैमरा लेंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटेगी। मरीन प्रोडक्ट्स के प्रमुख इनपुट्स पर ड्यूटी घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है

अपडेटेड Feb 01, 2023 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
बजट में लोगों का इस बात पर खास फोकस होता है कि कौन सी चीजें महंगी होगी और किन चीजों की कीमतों में कमी आएगी।

Budget 2023 Cheaper, Costlier Items : बजट घोषणाओं में सबकी निगाहें राहत देने वाली स्कीम पर होती है। लोगों का इस बात पर खास फोकस होता है कि कौन सी चीजें महंगी होगी, किन चीजों की कीमतों में कमी आएगी। सरकार ने इस बजट में ऐलान किया है कि मोबाइल के कुछ पार्ट्स-कमैरा लेंस, लिथियम सेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटेगी। मरीन प्रोडक्ट्स के प्रमुख इनपुट्स पर ड्यूटी घटाने का फैसला लिया गया है। सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत में कमी आएगी। इसके अलावा, आयातित सिगरेट महंगी होगी। सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ाकर 16 फीसदी कर दी गई है।

सीतारमण ने कुछ पुर्जों और कैमरा लेंस जैसे इनपुट के आयात पर कस्टम ड्यूटी में राहत की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैटरियों के लिए लीथियम-आयन सेल पर रियायती शुल्क अगले एक साल तक जारी रहेगा। खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल पर वित्त मंत्री ने कहा, "मैं कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स को 21 से घटाकर 13 करने का प्रस्ताव करती हूं।नतीजतन, खिलौने, साइकिल और ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, सेस और सरचार्ज में मामूली बदलाव हुए हैं।" सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) फॉर्म में वाहन (इलेक्ट्रिक वाहनों सहित) पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 30% से बढ़ाकर 35% कर दिया गया है।

बजट 2023 Key Highlights: 'इस बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ', PM मोदी ने मध्यम वर्ग को बताया देश की बड़ी ताकत


कैमरे के लेन्स, लिथिमय आयन सेल्स पर राहत

वित्तमंत्री ने कैमरे के पार्ट्स और लेन्स जैसे इनपुट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत देने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा बैटरी के लिए लिथियम ऑयन सेल्स पर कंसेशनल ड्यूटी भी जारी रहेगी।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होंगे

सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी पर कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कीमत में कमी आएगी।

ये चीजें हुई महंगी

आभूषण अब महंगे होंगे क्योंकि सोना, चांदी और प्लेटिनम महंगा हो जाएगा। इतना ही नहीं विदेशों से पीतल और किचन चिमनी पर नागरिकों को अधिक खर्च करना पड़ेगा। जो चीजें महंगी हुई है, उनकी लिस्ट हमने यहां दी है-

चांदी, पीतल, विदेशी किचन चिमनी, सिगरेट, सोना, डायमंड

ये चीजें हुई सस्ती

खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेलीविजन, बैटरी, कैमरा लेंस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।