Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा अपने बजट 2023-24 (Budget 2023-24) में मोबाइल फोन कंपोनेंट्स और टीवी सेट पर शुल्क कम करने के बाद दोपहर के कारोबार में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) के शेयरों में 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बजट में कैमरे और बैटरी जैसे मोबाइल कंपोनेंट्स पर सीमा शुल्क में कटौती की गई। लिथियम-आयन बैटरी (lithium-ion batteries) पर रियायत की पेशकश भी की गई। ओपन सेल यूज्ड टेलीविजन पर ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दी गई। इससे टीवी सस्ते होने और डिमांड बढ़ने की संभावना है।
बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स ने कहा कि इन घोषणाओं से डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) जैसे कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चर को फायदा होता दिख रहा है। कुछ मोबाइल फोन कंपोनेंट्स और टेलीविजन पार्ट्स पर सीमा शुल्क में कमी से भारत में उनकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
बजट से एक दिन पहले जारी आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री के लिए मोबाइल फोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स ही महत्वपूर्ण ग्रोथ ड्राइवर्स हैं।
वित्त वर्ष 2015 में हैंडसेट का उत्पादन 6 करोड़ यूनिट से बढ़कर वित्त वर्ष 21 में 29 करोड़ यूनिट हो गया। इसके साथ ही भारत वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है।
सर्वेक्षण में कहा गया है, "इन नंबरों में और सुधार की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि अधिक घरेलू और वैश्विक प्लेयर्स भारत में अपना आधार स्थापित और विस्तारित कर रहे हैं।"
डिक्सन टेक्नोलॉजीज देश में सबसे तेजी से बढ़ते मोबाइल फोन निर्माताओं में से एक है। नोएडा स्थित कंपनी शीट मेटल, प्लास्टिक के पुर्जे, बैटरी और एडेप्टर सहित प्रमुख कंपोनेंट्स के निर्माण के लिए इन-हाउस क्षमताओं को स्थापित करने का काम कर रही है।
कंपनी के प्रबंधन ने अपने नतीजे जारी करते हुए कहा कि अगले साल के लिए वह मोबाइल सेगमेंट में दो कस्टमर अकाउंट एक्विजीशन की तलाश में है। ये डिक्सन टेक्नोलॉजीज की टॉप लाइन में शामिल होंगे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)