Get App

Budget 2023: सरकार नए इनकम टैक्स के रेट घटाने की तैयारी में! बजट में हो सकता है ऐलान

Budget 2023 : सरकार नए डायरेक्ट टैक्स रीजीम के तहत टैक्स स्लैब्स में बदलाव की पेशकश की जा सकती है। डायरेक्ट टैक्स रीजीम को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया जाएगा। वित्त मंत्रालय नए रीजीम के तहत 30 फीसदी और 25 फीसदी टैक्स रेट में कमी कर सकता है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 18, 2023 पर 2:55 PM
Budget 2023: सरकार नए इनकम टैक्स के रेट घटाने की तैयारी में! बजट में हो सकता है ऐलान
Budget 2023 : वित्त मंत्रालय का उद्देश्य लोगों को बिना किसी एग्जम्प्शन के टैक्स रीजीम में धीरे-धीरे स्थानांतरित करना है

Budget 2023 : भारत सरकार नए डायरेक्ट टैक्स रीजीम के तहत टैक्स की दरों  कम करने पर विचार कर रही है। इस क्रम में, 1 फरवरी को पेश होने जा रहे यूनियन बजट में स्लैब्स में बदलाव की पेशकश की जा सकती है। सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि नए डायरेक्ट टैक्स रीजीम को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) नए रीजीम के तहत 30 फीसदी और 25 फीसदी टैक्स रेट में कमी कर सकता है।

बिबेक देबरॉय ने की थी वकालत

सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय का उद्देश्य लोगों को बिना किसी एग्जम्प्शन (tax exemptions) के टैक्स रीजीम में धीरे-धीरे स्थानांतरित करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें