Budget 2023: आज है हलवा सेरेमनी, जानिए बजट का इससे क्या है रिश्ता

Budget 2023: 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी और पूर्ण बजट होगा। आज यानी 26 जनवरी को केंद्रीय वित्त् मंत्री की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) का आयोजन होगा। हेल्थ और सिक्योरिटी चिंताओं के चलते पिछले साल हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था

अपडेटेड Jan 26, 2023 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय परंपरा में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से की जाती है

Budget 2023: बजट पेश होने के पहले हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) का आयोजन किया जाता है। हर साल की इस साल भी हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। आज यानी 26 जनवरी को वित्त मंत्री की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया है। इस हलवा रस्म के बाद बजट को छापने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। देश की वित्त मंत्री ठीक एक हफ्ते बाद 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इस बार हलवा सेरेमनी गणतंत्र दिवस के दिन है। बता दें कि हेल्थ और सिक्योरिटी चिंताओं के चलते पिछले साल हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था।

बजट तैयार होने की प्रक्रिया अपने आखिरी दौर में है। इस बात का ऐलान खुद वित्त मंत्रालय ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए किया है। वैसे तो आजादी के बाद से ही इस हलवा रस्म को मनाने की परंपरा है। पिछले कोरोना वायरस महामारी के चलते इस परंपरा को रोक दिया गया था।

पेपरलेस होगा बजट


वित्त मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो साल के बजट की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अपने स्मार्टफोन और दूसरी डिवाइस पर वित्त मंत्री द्वारा दिए जाने वाले बजट भाषण को पढ़ भी सकते हैं। इसके पहले कुछ जरूरी कर्मचारियों को मंत्रालय के अंदर रहना होता था। वे नॉर्थ ब्लॉक के प्रिंटिंग प्रेस में बजट की छपाई करते थे। अब पैरामीटर्स उतने सख्त नहीं है। मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि हलवे की 2023-24 के केंद्रीय बजट की तैयारियों की प्रक्रिया के अंत में होती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हलवा सेरेमनी में वित्त राज्य मंत्री, वित्त मंत्रालय के सेक्रेटरी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। यूनियन बजट प्रेस से जुड़े अधिकारी भी इस सेरेमनी का हिस्सा होंगे।

Budget 2023: निर्मला सीतारमण के बजट की खबर नहीं होगी मिस, आपके मोबाइल फोन पर मिलेगी हर जानकारी, जानिए कैसे

सालों से चल रही है परंपरा 

भारतीय परंपरा में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से की जाती है। लिहाजा बजट प्रक्रिया को शुभ मानते हुए पेश करने से पहले हलवा बनाया जाता है। हलवा बनाने की प्रक्रिया में रस्मअदायगी के तौर पर वित्त मंत्री भी कढ़ाई में कलछी को हिलाती हैं और अपने सहयोगियों के बीच इसको बांटती भी हैं।

वित्त मंत्रालय ने मांगे थे सुझाव

हर साल की तरह केंद्र सरकार ने आम लोगों से केंद्रीय बजट को लेकर विचार और सुझाव मांगे थे। लोगों की और से इसमें सुझाव भी आए हैं। इसमें आम लोगों ने टैक्स कटौती, तंबाकू और अन्य नुकसानदायक सामान पर ज्यादा टैक्स लगाना, MSME को समय पर भुगतान और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के सुझाव दिए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे सुझाव भी आए हैं। जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार को जन्म के समय ही आधार, पैन, मोबाइल और बैंक अकाउंट अनिवार्य कर देना चाहिए।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 26, 2023 10:30 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।