Budget 2024: वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिला तो उसका जश्न मार्केट ने भी मनाया। लोकसभा चुनाव के नतीजे 16 मई को घोषित हुए थे और उस दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 24,000 के पार बंद हुआ था। इंट्रा-डे में तो यह 25 हजार के पार पहुंच गया था। पीएम मोदी के कार्यकाल में सेंसेक्स का यह पहला धमाका था लेकिन इसके बाद भी इसकी धमाकेदार पारी जारी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा टर्म पूरा करने जा रहे हैं तो अब तक के उनके कार्यकाल में सेंसेक्स 72,000 का लेवल पार कर चुका है। इसमें से 68 हजार से लेकर 72,000का लेवल तो सिर्फ दिसंबर 2023 यानी एक महीने में पार हो गया।
BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी से इजाफा
ओवरऑल मार्केट की बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में तेजी से इजाफा हुआ। मई 2007 में इसने पहली बार 1 ट्रिलियन यानी 1 लाख करोड़ डॉलर के मार्केट कैप लेवल को पार किया था और 2 ट्रिलियन डॉलर के लेवल को पार करने में इसे 10 साल लग गए। जुलाई 2017 में इसने 2 ट्रिलियन डॉलर और मई 2021 में 3 ट्रिलियन डॉलर के लेवल को पार किया था। हालांकि इसके बाद अगले पड़ाव 4 ट्रिलियिन डॉलर के मार्केट कैप को इसने महज ढाई साल में ही नवंबर 2023 में पार कर लिया।
अगर बात करें कि मोदी सरकार की किन नीतियों से मार्केट को सपोर्ट मिला तो इसकी कई वजहें हैं। मोदी सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां पेश की। इस दौरान जीएसटी लागू होने, पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर इत्यादि कई वजहों से कारोबारी माहौल बेहतर हुआ।
2004-2014 में कितने पड़ाव हुए थे पार
वर्ष 2014 से पहले 10 साल में केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी और डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। उनके कार्यकाल में सेंसेक्स के उड़ान की बात करें तो इसने 7 हजार से लेकर 23 हजार तक का माइलस्टोन पार किया यानी सेंसेक्स में 280 फीसदी से अधिक उछाल रही। मनमोहन सरकार में वर्ष बाजार को वैश्विक आर्थिक मंदी का झटका झेलना पड़ा था जबकि मोदी सरकार में वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी जैसी आफत मार्केट को झेलनी पड़ी।
नरेंद्र मोदी को 16 मई 2014 को मतगणना में प्रचंड बहुमत मिला था और उस दिन सेंसेक्स 24 हजार के पार बंद हुआ था। 25 हजार का अगला पड़ाव तो 16 मई 2014 को ही इंट्रा-डे में पार हो गया था लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर यह पड़ाव अगले महीने 5 जून 2014 को पार हुआ। इसके बाद सेंसेक्स ने कई माइलस्टोन बनाए। मोदी सरकार में सेंसेक्स 210 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ।यहां नीचे मोदी सरकार में सेंसेक्स के हर पड़ाव के बारे में दिया जा रहा है कि कब-कब यह हासिल हुआ।