Direct Tax Announcement in Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में टैक्स से जुड़े कई अहम ऐलान किए। वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की छह महीने में समीक्षा की जाएगी। टीडीएस बकाया प्रक्रिया को सरल किया जाएगा। इनकम टैक्स स्लैब में बड़ी छूट, नए टैक्स स्लैब में स्टैंडर्ड डिक्शन 50,000 रुपए से बढ़ाकर 75,000 रुपए किया। कैपिटल गेन टैक्सेशन में बदलाव किया गया है। निचले और मध्य आय वर्ग के लिए इसकी सीमा बढ़ाई गई है।