Credit Cards

Budget 2024: गठबंधन का बंधन हुआ मजबूत, बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए सरकार ने खोला खजाना

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़क संपर्क परियोजनाओं का विकास होगा। वहीं, आंध्र प्रदेश को 15, 000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी

अपडेटेड Jul 23, 2024 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: केंद्र ने बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तोहफा दिया है। इसके साथ मोदी सरकार ने अपने गठबंधन पाटनर्स को साधने की कोशिश की है। बीजेपी के पास अकेले पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण वह सरकार बनाए रखने के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जेडी(यू) और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी पर खास तौर पर निर्भर है। बजट ऐलानों से साफ है कि सरकार ने गठबंधन को मजबूत करने के लिए कोर-कोसर नहीं छोड़ी है।

वित्त मंत्री  ने बजट में ऐलान किया कि बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा में सड़क संपर्क परियोजनाओं का विकास होगा। वहीं, आंध्र प्रदेश को 15, 000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपये

सरकार ने आंध्र प्रदेश को भी तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पुनर्गठन के वक्त किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के लिए लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में निर्मला सीतारमण ने राज्य की पूंजी की जरूरतों को स्वीकार किया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सरकार राज्य की पोलावरम सिंचाई परियोजना के वित्तपोषण और उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पोलावरम प्रोजेक्ट से आंध्र प्रदेश के किसानों को काफी लाभ मिलेगा।


बजट में बिहार को क्या मिला

केंद्र ने बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता के माध्यम से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाईअड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल संबंधी बुनियादी ढांचा भी स्थापित करेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।