Budget 2024 : वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। इसलिए यह माना जा रहा है कि इसमें बड़े ऐलान नहीं होंगे। खुद वित्तमंत्री ने 7 दिसंबर को कहा था कि अंतरिम बजट में बड़े ऐलान नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि बड़े ऐलान के लिए जुलाई में पूर्ण बजट का इंतजार करना होगा। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद जो नई सरकार बनेगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी। सीतारमण के 1 फरवरी के बजट में कुछ चौंकाने वाले ऐलान आ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं। 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले थे। तब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने टैक्सपेयर्स को कई तोहफे दिए थे।
होम लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शन की इजाजत
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार टैक्सपेयर्स को कुछ तोहफे दे सकती है। सरकार का फोकस इनकम टैक्स की नई रीजीम पर है। इसलिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इनकम टैक्स की नई रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ ऐलान कर सकती हैं। टैक्स एक्सपर्टस होम लोन के इंटरेस्ट पर डिडक्शन का फायदा नई टैक्स रीजीम में भी देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि कई टैक्सपेयर्स चाहकर भी नई रीजीम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि इसमें होम लोन के इंटरेस्ट और प्रिंसिपल पर किसी तरह का डिडक्शन नहीं मिलता है।
इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर भी डिडक्शन के फायदे
यूनियन बजट में नई टैक्स रीजीम को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर डिडक्शन का लाभ दिया जा सकता है। इसकी वजह यह है कि अभी देश में इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स आबादी के बड़े हिस्से को उपलब्ध नहीं है। सरकार ज्यादातार लोगों को इंश्योरेंस के दायरे में लाने की कोशिश कर रही है। अगर इनकम टैक्स की नई रीजीम में टर्म लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पर डिडक्शन शुरू किया जाता है तो इससे टैक्सपेयर्स के बी इस रीजीम का आकर्षण बढ़ेगा। एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि अगर सरकार अंतरिम बजट में नई टैक्स रीजीम के बारे में ऐलान नहीं करती है तो वह जुलाई में पेश पूर्ण बजट में ऐसा कर सकती है।