Budget 2024 Live Big Announcements: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। यह आम बजट विपक्ष को खास रास नहीं आया है। बजट में विपक्ष राज्यों के दिए गए आवंटन पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं। इंडिया गठबंधन के दल आज संसद के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन में जुटे हुए हैं। शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह विरोध बजट में भेदभाव के खिलाफ़ है।