Get App

Budget 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये का हो सकता है आवंटन

Union Budget 2024 : प्रधानमत्री सूर्योदय योजना के तहत एक साल के अंदर एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है। सरकार कुल एनर्जी उत्पादन में रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर (RTS) स्कीम पहले से लागू है। इस स्कीम की गाइडलाइंस में बदलाव कर इसे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना नाम दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 12:11 PM
Budget 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए 20,000 करोड़ रुपये का हो सकता है आवंटन
Union Budget 2024 : इस योजना के तहत घरों में आरटीएस के जरिए 4,000 MW क्षमता तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी या सेंट्रल फाइनेंशियल असिस्टेंस (CFA) दिया जाता है।

Interim Budget 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojna) के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बड़ा ऐलान कर सकती हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को इसी हफ्ते सरकार ने लॉन्च किया है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है। उम्मीद है कि इस स्कीम को ध्यान में रख वित्तमंत्री सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। इस स्कीम से जुड़े दो लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अंतरिम बजट में इस स्कीम के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का आवंटन हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अध्योध्या से लौटने के बाद दिल्ली में इस प्रोग्राम को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है।

एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान

REC Ltd को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की इम्प्लीमेंटिंग एजेंसी नियुक्त किया गया है। एक साल के अंदर एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है। अधिकारियों ने बताया कि बजट में आवंटित फंड में इस योजना के तहत सरकार की तरफ से ऑफर की जाने वाली सब्सिडी शामिल होंगी। रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर (RTS) स्कीम पहले से लागू है। नई गाइडलाइंस और इनसेंटिव शामिल करने के बाद इसे अब प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के रूप में अपग्रेड किया गया है। मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE) ने 8 मार्च, 2019 को 'रूफटॉप सोलर प्रोग्राम फेज-2' लॉन्च किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें