Interim Budget 2024 : प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojna) के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बड़ा ऐलान कर सकती हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को इसी हफ्ते सरकार ने लॉन्च किया है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है। उम्मीद है कि इस स्कीम को ध्यान में रख वित्तमंत्री सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान कर सकती हैं। इस स्कीम से जुड़े दो लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अंतरिम बजट में इस स्कीम के लिए कम से कम 20,000 करोड़ रुपये का आवंटन हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अध्योध्या से लौटने के बाद दिल्ली में इस प्रोग्राम को लॉन्च किया था। इस स्कीम के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का प्लान है।