Budget 2024 expectations: आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ेगा, बीमा कवर में भी होगा इजाफा

Budget 2024-25: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऐलान 2018 में किया था। इस योजना के तहत आने वाले परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर मिलता है। अभी 12 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिल रहा है

अपडेटेड Jul 08, 2024 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए 7,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

सरकार आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का दायरा बढ़ाने के बारे में सोच रही है। इससे इस स्कीम के लाभार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। साथ ही सरकार इस स्कीम में कवर अमाउंट भी बढ़ाना चाहती है। इसे अगले तीन साल में बढ़ाया जा सकता है। शुरुआत में इस स्कीम के दायरे में 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को लाने पर विचार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बारे में बताया गया है। इसका एलान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट में कर सकती है। वह 23 जुलाई को यूनियन बजट पेश करेंगी।

कवर बढ़ाकर 10 लाख किया जा सकता है

आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (Ayushman Bharat scheme) का कवर बढ़ाने का भी ऐलान बजट में हो सकता है। अभी इस स्कीम का कवर 5 लाख रुपये है। इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जा सकता है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुमान के मुताबिक, कवर बढ़ाने पर हर साल अतिरिक्त 12,076 करोड़ रुपये सरकार को खर्च करने होंगे। मनीकंट्रोल इस खबर को स्वतंत्र रूप से वेरिफाय नहीं कर पाया है।


2018 में हुआ था योजना का ऐलान

सरकार ने आम लोगों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का ऐलान 2018 में किया था। अभी इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आते हैं। इसके तहत आने वाले हर परिवार को एक साल में 5 लाख रुपये तक का कवर हासिल है। इस साल 1 फरवरी को पेश अंतरिम बजट में सरकार ने इस स्कीम के लिए 7,200 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। अभी इस योजना के दायरे में 12 करोड़ परिवार आते हैं।

यह भी पढ़ें: union Budget 2024: बैंक सेविंग्स अकाउंट के इंटरेस्ट पर बढ़ सकती है टैक्स-छूट की सीमा

70 साल और इससे ्ज्यादा उम्र के लोगों को मिलेगा स्कीम का लाभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल में ऐलान किया था कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा। इससे इस स्कीम के लाभार्थियों की संख्या 4-5 करोड़ तक बढ़ जाएगी। सरकार महंगाई को देखते हुए इस योजना के तहत कवर अमाउंट को बढ़ाना चाहती है। जब से यह स्कीम शुरू हुई है तब से इसका कवर अमाउंट नहीं बढ़ाया गया है। इस बीच हास्पिटल में इलाज कराना काफी महंगा हो गया है। खासकर कोविड की महामारी के बाद प्राइवेट अस्पतालों ने इलाज का खर्च काफी बढ़ा दिया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 08, 2024 12:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।