Credit Cards

Budget 2024: केंद्र सरकार ला सकती है लाडली बहना योजना, MP का जादू पूरे देश में चलाएगी मोदी सरकार, मिलेंगे इतने रुपये

Ladli Behna Yojana: मोदी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार 1 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। इसके बाद पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट चुनावों से पहले आने वाला बजट है जिसमें सरकार महिलाओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है

अपडेटेड Dec 06, 2023 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
सरकार 1 फरवरी 2024 को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी।

Union Budget 2024: मोदी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार 1 फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। इसके बाद पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट चुनावों से पहले आने वाला बजट है जिसमें सरकार महिलाओं के लिए अहम घोषणा कर सकती है। अभी हाल में ही पांच राज्यों के चुनावों का फैसला आया जिसमें मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ने चौथी बार चुनाव जीता है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की जीत में लाडली बहना योजना ने एक अहम रोल निभाया है। महिलाओं के लिए बनाई गई इस योजना ने चुनावों में भाजपा सरकार को मध्यप्रदेश में काफी मदद की है। लाडली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य सराकर महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दे रही है। अब केंद्र सरकार भी MP सरकर की योजना को पूरे देश में ला सकती है।

केंद्र सरकार लाएगी महिलाओं के लिए योजना

केंद्र सरकार 1 फरवरी 2023 को महिलाओं को ध्यान में रखकर 2 साल की योजना महिला सर्टिफिकेट लेकर आई थी। अब उम्मीद है कि सरकार 1 फरवरी 2024 के बजट में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की तरह की कोई योजना ला सकती है। चुनावों से पहले बजट के जरिये केंद्र सरकार महिलाओं के लिए योजना ला सकती है। चुनावों में महिलाओं के वोट बैंक को लुभाने के लिए मोदी सरकार महिलाओं के लिए कोई योजना जरूर लाएगी। मध्यप्रदेश राज्य के चुनावों में लाडली बहना योजना ने कमाल दिखाया है, तो मोदी सरकार भी बजट में महिलाओं के लिए भी ऐसा योजना ला सकती है।


महिलाएं हैं बड़ा वोट बैंक

यह माना गया था कि इस ऐलान से भाजपा को महिलाओं का वोट हासिल करने में मदद मिलेगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार भी चुनावों को देखते हुए सरकार बड़े ऐलान कर सकती है। वह इनकम टैक्सपेयर्स को राहत देने के साथ ही किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर सकती है। सरकार महिलाओं के लिए इसी तरह की योजना का ऐलान कर सकती है। सरकार मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तर्ज पर नई योजना का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा 1 फरवरी 2024 को पेश बजट में वित्तमंत्री केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों और नई योजनाओं के बारे में विस्तार से बता सकती है।

क्या है मध्यप्रदेश सरकार की लाडली योजना

मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में राज्य की 1.2 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं। राज्य सरकार का इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का प्लान है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, "यह स्कीम 1,000 रुपये से शुरू की गई है, लेकिन मैं सिर्फ 1000 रुपये नहीं दूंगा। इसे बढ़ाकर 1,200 और 1,500 रुपये किया जाएगा। अगले साल पैसे का इंतजाम होने पर इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया जाएगा।" शिवराज ने लाडली बहना स्कीम का फायदा उठाने के लिए न्यूनतम उम्र 23 साल से घटाकर 21 साल कर दी। इस योजना के लाभार्थियों की संख्या अब 1.32 करोड़ पहुंच गई है। इस योजना के तहत किसी भी परिवार की महिला अप्लाई कर सकती हैं। इसकी शर्त है कि इनकम टैक्स देने वाली महिलाएं या जिनके परिवार में कोई टैक्स देता है वह इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।