Credit Cards

Budget 2025: किसानों को बजट में मिलेगी खुशखबरी! पीएम किसान का पैसा 6000 रुपये से बढ़कर होगा 8000 रुपये?

Budget 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत मिलने वाली सालाना पैसा 6,000 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये हो सकता है। देश के किसान काफी समय से मांग कर रहे हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ाया जाए

अपडेटेड Dec 02, 2024 पर 5:25 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत मिलने वाली सालाना पैसा 6,000 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये हो सकता है।

Budget 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत मिलने वाली सालाना पैसा 6,000 रुपये से बढ़कर 8,000 रुपये हो सकता है। देश के किसान काफी समय से मांग कर रहे हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाला पैसा बढ़ाया जाए। देश भर के किसान 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में इस बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए हुए हैं। साल 2025 में 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट है। यही कारण है कि इस बार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से किसानों को उम्मीदें काफी ज्यादा है। छोटे और सीमांत किसानों को राहत देने के लिए सरकार इस योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये तीन समान  किश्तों में देती है।

क्या हो सकता है बदलाव?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि पीएम-किसान योजना को और अधिक किसानों तक पहुंचाने की चुनौती सरकार के सामने है। हालांकि, तब उन्होंने पैसा बढ़ाने को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया था। लेकिन इस बार उम्मीद है कि सरकार किसानों के लिए ऐलान करेगी। फिलहाल सरकार 6,000 रुपये के अमाउंट को 8,000 रुपये सालाना करने पर विचार कर रही है।


किसानों को बड़ी राहत का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान के तहत 18 किश्त जारी कर चुके हैं। किसानों को अ 19वीं किश्त का इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि 19वीं किश्त फरवरी 2025 में आ सकती है। ये किश्त लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कीजाती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को वित्तीय सहायता देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। एक्सपर्ट का मानना है कि महंगाई और खेती में बढ़ते खर्च को देखते हुए 6,000 रुपये की किश्त को बढ़ोना जरूरी है। इससे किसानों को अधिक वित्तीय सुरक्षा मिलेगी और वे अपनी खेती-किसानी को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे।

क्या सरकार बजट 2025 में बढ़ाएगी किश्त का पैसा

अब सभी की नजरें केंद्रीय बजट 2025 पर टिकी हैं। अगर राशि बढ़ाने का ऐलान होता है, तो यह लाखों किसानों के लिए बड़ी राहत होगी। किसान समुदाय उम्मीद कर रहा है कि सरकार उनकी जरूरतों को समझते हुए यह बड़ा कदम उठाएगी।

 

योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)
योजना का टाइप केंद्रीय सेक्टर योजना
योजना का प्रभारी मंत्रालय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
विभाग कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
योजना प्रभावी तिथि 01.12.2018
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/
योजना का लाभ 3 किस्तों में सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे
योजना लाभार्थी छोटे एवं सीमांत किसान
योजना लाभ हस्तांतरण मोड ऑनलाइन (सीएससी के माध्यम से)
योजना हेल्पलाइन नंबर 011-24300606,155261

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।