Budget 2022: केंद्रीय बजट की लाइव कवरेज कब, कहां और कैसे देखें? यहां जानें डेट और टाइमिंग से लेकर पूरी डिटेल

Parliament का बजट सत्र 31 जनवरी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा

अपडेटेड Jan 30, 2022 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
Nirmala Sitharaman 1 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी

Union Budget 2022: केंद्रीय बजट 2022 की उलटी गिनती शुरू होते ही सभी की निगाहें अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर टिकी हैं, जो अपना चौथा बजट 1 फरवरी को पेश करेंगी। पिछले साल वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा पहली बार बजट को पेपरलेस फॉर्मेट में पेश किया गया था, जो पारंपरिक 'बही-खाता' के बजाय एक टैबलेट लेकर संसद पहुंची थीं। इस बार भी सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करेंगी।

संसद का बजट सत्र

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा और फिर बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। संसद के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें दिन में अलग अलग समय पर आयोजित होंगी ताकि कोविड से संबंधित सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो सके।


बजट का डेट और टाइमिंग

लोकसभा और राज्यसभा के लिए अलग-अलग समय के बावजूद केंद्रीय बजट 2022 1 फरवरी (मंगलवार) को सुबह 11 बजे पेश किए जाने की संभावना है। बजट पेश की अवधि 90 से 120 मिनट तक हो सकती है। हालांकि, 2020 में, सीतारमण ने भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था जो लगभग 160 मिनट तक चला था।

कहां देखें बजट 2022

बजट 2022 का लोकसभा टीवी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लोग इस बजट को विभिन्न अन्य समाचार आउटलेट और यूट्यूब और ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। पिछले साल, वित्त मंत्री ने संसद सदस्यों (सांसदों) और आम जनता के लिए बजट मोबाइल ऐप "Union Budget Mobile App" भी लॉन्च किया था।

Electric Vehicles: Nissan भारत में लॉन्च करने जा रही बेहद सस्ती नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार, जानिए पूरी डिटेल

इस बार भी उम्मीद है कि 1 फरवरी, 2022 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल एप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह मोबाइल एप हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में है। यह ड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 30, 2022 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।