Budget picks: शॉर्ट टर्म में चाहते हैं 20% तक रिटर्न तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

बैंक निफ्टी एक दायरे में घूमता दिख सकता है। 43000 का स्तर अब इसके लिए पहली मनोवैज्ञानिक बाधा का काम कर सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 43500 और 44000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 42600 पर स्थित इसका 20-DMA इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है

अपडेटेड Jan 25, 2023 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 18250 का स्तर तोड़ता है तो फिर ये तेजी 18500 और 18650 की तरफ बढ़ती दिख सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    VAISHALI PAREKH, Prabhudas Lilladher

    Budget picks: भारतीय बाजार इंट्राडे में तेज उतार-चढ़ाव के साथ एक दायरे मे कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल क्यू अच्छे दिख रहे हैं। लेकिन भारतीय बाजार इससे प्रभावित नहीं हो रहे हैं। निफ्टी के लिए 18200–18250 को जोन में रेजिस्टेंस है। वहीं, इसके लिए 18000–17950 जोन में सपोर्ट दिख रहा है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स ( India VIX) अभी भी 14 के स्तर के नीचे बना हुआ है। अब बाजार की रेंज सिकुड़ रही है। लेकिन बाजार लंबें समय तक एक रेंज में बंद नहीं रह सकता है। आगे आने वाले दिनों में बाजार हमें इस रेंज को तोड़कर ऊपर या नीचे किसी भी तरफ जाता दिख सकता है। बजट आगे आने वाले दिनों में बाजार के लिए अहम घरेलू ट्रिगर का काम करेगा।

    अगर निफ्टी ऊपर की तरफ 18250 का स्तर तोड़ता है तो फिर ये तेजी 18500 और 18650 की तरफ बढ़ती दिख सकती है। वहीं, नीचे की तरफ अगर निफ्टी 17950 के नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17750 के अगले बड़े सपोर्ट तक बढ़ सकती है।


    बैंक निफ्टी भी एक दायरे में घूमता दिख सकता है। 43000 का स्तर अब इसके लिए पहली मनोवैज्ञानिक बाधा का काम कर सकता है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी हमें 43500 और 44000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 42600 पर स्थित इसका 20-DMA इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। वहीं, 42000–41725 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

    प्रभुदास लीलाधर के वैशाली पारेख की 3 शॉर्ट टर्म पिक्स जिनमें हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    Sonata Software: Buy | LTP: Rs 624 |सोनाटा सॉफ्टवेयर में वैशाली पारेख की 575 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 724 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी का सलाह है। इस स्टॉक में 2-3 हफ्ते में 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है। इस स्टॉक में क्लासिक इनवर्स हेड एंड शोल्डर फॉ4मेशन का ब्रेकआउट देखने को मिला है। उसके बाद इसमें करेक्शन आया है। ये स्टॉक इस समय अपने सभी मूविंग एवरेज के ऊपर दिख रहा है। इसके साथ ही इसके मोमेंटम इंडीकेटर्स में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा है। आगे इस शेयर में और तेजी आने की उम्मीद है।

    Vadilal Industries: Buy | LTP: Rs 2,943 | इस स्टॉक में अभी और तेजी आने के संकेत दिख रहे हैं। ये स्टॉक हायर हाई हायर लो बनाते हुए अपने सभी अहम मूविंग एवरेज को ऊपर बना हुआ है। ऊपर की तरफ 3,000 रुपए के आसपास इस स्टॉक के लिए बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में हमें 3400 को ऊपर जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 50-DMA या 2700 रुपए के स्तर पर स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है। शॉर्ट टर्म ये शेयर हमें 16 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

    Gravita India: Buy | LTP: Rs 499 |वैशाली पारेख का कहना है कि भारी वॉल्यूम के साथ लंबे कंसोलीडेशन के दौर से बाहर निकलते हुए ये शेयर जबरदस्त तेजी के मूड में है। शॉर्ट टर्म ये शेयर 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। ऊपर की तरफ इस स्टॉक के लिए 500 पर एक बाधा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर ये शेयर शॉर्ट टर्म 600 रुपए के ऊपर जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ स्टॉक को लिए 443 पर मजबूत सपोर्ट है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 25, 2023 9:51 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।